श्रीमाधोपुर (सीकर).क्षेत्र के अजीतगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 21 निवासी हनुमान सहाय धानका की अस्पताल आने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही से मरीज की मौत होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान परिजनों ने लापरवाही करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे.
जानकारी के अनुसार अजीतगढ़ के वार्ड नंबर 21 निवासी हनुमान सहाय धानका के पुत्र विजय कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम 7:30 बजे अपने पिताजी हनुमान सहाय को सीने में दर्द होने की शिकायत पर अजीतगढ़ के सरकारी चिकित्सालय में लेकर आए, लेकिन वहां कोई भी चिकित्सक नहीं मिलने के कारण पिताजी की हालत खराब हो गई.
उसके बाद अजीतगढ़ अस्पताल के पीएमओ डॉ. ओपी वर्मा को इसकी सूचना दी, तो डॉ. ओपी वर्मा अजीतगढ़ अस्पताल में आकर पिताजी का उपचार किया, लेकिन 2 मिनट बाद ही पिताजी की मौत हो गई. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल परिसर में इकट्ठे होकर लापरवाही करने वाले डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. साथ ही शव नहीं लेने की बात कही.