फतेहपुर (सीकर).कस्बे में रेलवे स्टेशन के समीप एक घर में महिला के द्वारा बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में गुरुवार को महिला के भाई ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. करीब 24 घंटे बाद मेडिकल बोर्ड से महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को महिला मंजू देवी ने अपने सुसराल में फांसी लगा ली. फांसी लगाने की सूचना पर परिजनों ने रस्सी को काटकर महिला का शव नीचे उतरा और निजी अस्पताल लेकर पहुंचे.
निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया. अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच की तो महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई. इसके बाद महिला के पीहर चूरू जिले के बुटिया गांव में परिजनों को सूचना दी. शाम को परिजन पहुंचे और आत्महत्या में संदेह जाहिर किया. गुरुवार को परिजनों ने कोतवाली थाने में महिला के पति, सास, ननद, ननदोई और देवरानी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है.