राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फतेहपुर में विवाहिता की मौत के बाद पीहर पक्ष ने दहेज प्रताड़ना का करवाया मामला दर्ज

सीकर के फतेहपुर में महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में महिला के भाई ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. करीब 24 घंटे बाद मेडिकल बोर्ड से महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

fatehpur news, dowry harassment, woman Suicide
फतेहपुर में विवाहिता की मौत के बाद पीहर पक्ष ने दहेज प्रताड़ना करवाया का मामला दर्ज

By

Published : Oct 2, 2020, 5:25 AM IST

फतेहपुर (सीकर).कस्बे में रेलवे स्टेशन के समीप एक घर में महिला के द्वारा बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में गुरुवार को महिला के भाई ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. करीब 24 घंटे बाद मेडिकल बोर्ड से महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को महिला मंजू देवी ने अपने सुसराल में फांसी लगा ली. फांसी लगाने की सूचना पर परिजनों ने रस्सी को काटकर महिला का शव नीचे उतरा और निजी अस्पताल लेकर पहुंचे.

फतेहपुर में विवाहिता की मौत के बाद पीहर पक्ष ने दहेज प्रताड़ना करवाया का मामला दर्ज

निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया. अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच की तो महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई. इसके बाद महिला के पीहर चूरू जिले के बुटिया गांव में परिजनों को सूचना दी. शाम को परिजन पहुंचे और आत्महत्या में संदेह जाहिर किया. गुरुवार को परिजनों ने कोतवाली थाने में महिला के पति, सास, ननद, ननदोई और देवरानी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ें-हाथरस मामले को लेकर सड़क पर उतरी राजस्थान कांग्रेस

मृतका के भाई रोहिताश ने रिपोर्ट में बताया कि जुलाई 2005 में मृतका की शादी कस्बे के रामप्रसाद के साथ हुई थी. इसके बाद से ही वह मंजू को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. रामप्रसाद विदेश रहता है और विदेश जाने से पहले एक लाख रुपए हमने दिए थे. इसके बाद भी लगातार दहेज की मांग कर रहे थे. पीहर पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पति रामप्रसाद, सास मोहिनी देवी, देवरानी पलक, ननद मनोज और ननदोई सम्पत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीहर पक्ष ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने और फतेहपुर के बजाएं दूसरी जगह पोस्टमार्टम करवाने की बात रखी है. इस पर पुलिस ने लक्ष्मणगढ़ सीएचसी पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details