जयपुर.सीकर में राजू ठेहट हत्याकांड और ताराचंद कड़वासरा को गोली लगने से मौत के बाद शनिवार से जारी धरने प्रदर्शन का दौर, प्रशासन के आश्वासन के बाद रविवार देर रात समाप्त हुआ (Protest in Sikar). लाडनूं विधायक मुकेश भाकर के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल हो गए थे. इसके बाद रविवार देर शाम प्रदर्शनकारी लोगों की पुलिस के साथ हल्की झड़प भी हुई थी.
इस बीच सीकर सांसद सुमेधानंद की मौजूदगी में प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद धरना समाप्त कर लिया गया (Raju thehat Murder). पहले दौर की बातचीत में असहमति के बाद दूसरे दौर की बातचीत में सहमति बनी (Sikar Protest called off). इस बारे में सांसद हनुमान बेनीवाल और विधायक मुकेश भाकर ने अपने ट्विटर पर प्रशासन के साथ हुई समझौता वार्ता की जानकारी दी.
भाकर का ट्वीट- भाकर ने 6 प्वाइंट्स में समझौते की मुख्य बातों को साझा किया. बताया कि मृतक परिजनों की जो मांग थी उन पर सहमति बन गई है. जिसमें मृतक ताराचंद की बेटी को एमबीबीएस के लिए सरकारी सीट, परिवार को आर्थिक मदद, राजू ठेहट परिवार को उच्चस्तरीय सुरक्षा, संपूर्ण जांच आईजी और एसपी की निगरानी में, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही घायल कैलाश सैनी का निशुल्क इलाज और 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता शामिल है.
बेनीवाल का ट्वीट- सांसद ने अपने ट्वीट में बताया कि देर रात सीकर में पीड़ित पक्ष की मांगो पर प्रशासन के साथ सकारात्मक वार्ता हुई ,वार्ता के बिंदुओ को उपस्थित जन-प्रतिनिधियों और कलक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आंदोलित लोगो के समक्ष साझा किया.