दांतारामगढ़ (सीकर).ब्लॉक के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के 237 दिन बाद बुधवार से श्याम श्रद्धालुओं के लिए बाबा श्याम के कपाट खोल दिए जाएंगे. बाबा श्याम श्रद्धालुओं से रूबरू होते श्याम भक्तों को दर्शन देंगे. दर्शन व्यवस्था को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने खाटूश्यामजी पहुंचकर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जो कमियां नजर आई, उसके बारे में श्री श्याम मंदिर कमेटी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
एएसपी रतन लाल भार्गव, डीवाईएसपी बनवारीलाल धायल, थाना प्रभारी पूजा पूनिया के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मंदिर कमेटी को आदेशित किया कि 100 अतिरिक्त होमगार्ड की व्यवस्था की जाए और पुलिस के 150 जवान तैनात किए जाएंगे. संपूर्ण दर्शन व्यवस्था में दो दर्जन सुरक्षा पॉइंट बनाए गए हैं, जिन पर पुलिस और होमगार्ड ड्यूटी देंगे. इसके साथ ही इस बार दांतारामगढ़ रोड पर पीडब्ल्यूडी चौकी के सामने अस्थाई पार्किंग बनाई गई है और वहीं से दर्शन प्रवेश द्वार बनाया गया है. संपूर्ण क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाकर तार की बाउंड्री की गई है.
यह भी पढ़ें-आरक्षण की आग : करौली-हिंडौन हाईवे पर गुर्जरों ने पेड़ों की टहनियां डालकर लगाया जाम...
75 फुट रास्ते पर मुख्य प्रवेश द्वार पर केबिन द्वार बनाए गए हैं, जिससे होकर श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचेंगे. संपूर्ण क्षेत्र में मंदिर कमेटी द्वारा सैनिटाइज करवाया गया है और प्रतिदिन भी समय-समय पर सैनिटाइज करवाया जाएगा. 24 घंटे अलर्ट मोड पर एंबुलेंस के साथ दमकल की व्यवस्था रहेगी.