राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

237 दिन बाद आज से खुलेंगे खाटूश्यामजी मंदिर के कपाट, प्रतिदिन 2 हजार 600 भक्त कर पाएंगे दर्शन

कोरोना वायरस के चलते 237 दिन बाद आज फिर से श्याम श्रद्धालुओं के लिए खाटूश्यामजी मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने मंदिर परिसर का जायजा लिया है. साथ ही कोविड-19 को लेकर c को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

Khatushyamji temple, temple open for devotees
237 दिन बाद आज से भक्तों के लिए खुलेगा खाटूश्यामजी मंदिर का कपाट

By

Published : Nov 11, 2020, 7:43 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).ब्लॉक के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के 237 दिन बाद बुधवार से श्याम श्रद्धालुओं के लिए बाबा श्याम के कपाट खोल दिए जाएंगे. बाबा श्याम श्रद्धालुओं से रूबरू होते श्याम भक्तों को दर्शन देंगे. दर्शन व्यवस्था को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने खाटूश्यामजी पहुंचकर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जो कमियां नजर आई, उसके बारे में श्री श्याम मंदिर कमेटी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

237 दिन बाद आज से भक्तों के लिए खुलेगा खाटूश्यामजी मंदिर का कपाट

एएसपी रतन लाल भार्गव, डीवाईएसपी बनवारीलाल धायल, थाना प्रभारी पूजा पूनिया के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मंदिर कमेटी को आदेशित किया कि 100 अतिरिक्त होमगार्ड की व्यवस्था की जाए और पुलिस के 150 जवान तैनात किए जाएंगे. संपूर्ण दर्शन व्यवस्था में दो दर्जन सुरक्षा पॉइंट बनाए गए हैं, जिन पर पुलिस और होमगार्ड ड्यूटी देंगे. इसके साथ ही इस बार दांतारामगढ़ रोड पर पीडब्ल्यूडी चौकी के सामने अस्थाई पार्किंग बनाई गई है और वहीं से दर्शन प्रवेश द्वार बनाया गया है. संपूर्ण क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाकर तार की बाउंड्री की गई है.

यह भी पढ़ें-आरक्षण की आग : करौली-हिंडौन हाईवे पर गुर्जरों ने पेड़ों की टहनियां डालकर लगाया जाम...

75 फुट रास्ते पर मुख्य प्रवेश द्वार पर केबिन द्वार बनाए गए हैं, जिससे होकर श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचेंगे. संपूर्ण क्षेत्र में मंदिर कमेटी द्वारा सैनिटाइज करवाया गया है और प्रतिदिन भी समय-समय पर सैनिटाइज करवाया जाएगा. 24 घंटे अलर्ट मोड पर एंबुलेंस के साथ दमकल की व्यवस्था रहेगी.

पार्किंग की व्यवस्था

खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के पट खुलने के साथ ही पीडब्ल्यूडी चौकी के पास श्रीधाम धर्मशाला के सामने अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन द्वारा की गई है और इसके साथ ही कस्बे के तमाम मुख्य मार्ग पर चैन लगाने का कार्य भी नगर पालिका द्वारा ही किया जा रहा है. संपूर्ण व्यवस्था नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार मीणा के देख रेख में हो रहे हैं.

दिन में 4 चरणों में होगी दर्शन व्यवस्था

बाबा श्याम के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद 4 चरणों में दर्शन व्यवस्था की गई है, जिसमें बाबा श्याम की पांच समय की आरती को छोड़कर चार चरण बनाए गए हैं. प्रथम चरण, द्वितीय और तृतीय चरण में 600-600 और चतुर्थ चरण में 800 श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएंगे. कुल मिलाकर 2 हजार 600 श्रद्धालुओं को एक दिन में बाबा श्याम के दीदार होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details