राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः अभिभाषक संघ चुनाव संपन्न, अनिल कौशिक तीन मतों से जीतकर बने अध्यक्ष - पांच प्रत्याशी मैदान में थे

सीकर के नीमकाथाना अभिभाषक संघ चुनावों में उपाध्यक्ष के लिए मुकेश शर्मा की 57 मतों के अंतर से बड़ी जीत हुई है. चार पदों के लिए 167 वकीलों ने वोट डाले थे. साथ ही कोर्ट कैंपस में दिनभर मतदान और मतगणना को लेकर गहमा-गहमी रही. वहीं चुनावीं जीत के बाद समर्थकों ने जमकर खुशी मनाई.

sikar news, अनिल कौशिक तीन मतों, rajasthan news, नीमकाथाना अभिभाषक संघ, मतों से जीतकर अध्यक्ष बनें, सीकर अभिभाषक संघ चुना
अभिभाषक संघ चुनाव संपन्न

By

Published : Jan 29, 2020, 8:36 PM IST

नीमकाथाना (सीकर).जिले के नीमकाथाना में बुधवार को 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अभिभाषक संघ के चार पदों के लिए मतदान हुए. जिसमें 175 सदस्यों में से 167 ने वोट डाले थे. कोर्ट कैंपस में दिनभर मतदान और मतगणना को लेकर गहमा-गहमी रही.

अभिभाषक संघ चुनाव संपन्न

अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार कौशिक तीन मतों के अंतर से जीते. कौशिक को 80 और बंटेश कुमार सैनी को 77 मत मिले. अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में थे. मुकेश सैनी को 8 मत मिले. वहीं हरिश देवंदा और रामजीलाल गुर्जर को एक भी मत नहीं मिला.

पढ़ेंः पंचायती राज चुनाव 2020: पावटा पंचायत में तीसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान

उपाध्यक्ष के लिए मुकेश शर्मा ने 57 मतों के अंतर से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. मुकेश को 110 और रामनिवास यादव को 53 मत मिले है. वहीं नरेश सामोता को तीन मत मिले है. महासचिव के लिए राजेन्द्र प्रसाद भाटिया 34 मतों से जीते है. वहीं कोषाध्यक्ष के लिए ओमप्रकाश महला 14 मतों के अंतर से विजेता रहे है. वहीं मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी शंभुदयाल अग्रवाल की ओर से परिणाम घोषित किया गया.

जीत के बाद समर्थकों में खुशी-

अभिभाषक संघ चुनावों में चारों पदों पर परिणाम घोषित होने के साथ ही समर्थकों ने खुशी मनाई. मिठाई बांटी और माला पहनाकर विजेता प्रत्याशियों को बधाई दी. सहायक निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र अग्रवाल, हर्ष कुमार सैनी, धर्मवीर यादव और अनिरूद्ध यादव ने विजेता पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और प्रमाण-पत्र दिए है. इससे पहले नामांकन प्रक्रिया के बाद एक-एक प्रत्याशी होने से संयुक्त सचिव के लिए इंद्राज सिंह और पुस्तकालय सचिव के लिए पंकज शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details