सीकर.जिले के नीमकाथाना इलाके के चला टोल प्लाजा को शुरू कराने को लेकर उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल, तहसीलदार सतवीर यादव, पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा जाब्ते के मौके पर पहुंचे और टोल प्लाजा शुरू करवाया. लेकिन, किसानों के विरोध के चलते टोल प्लाजा को फिर से बंद करना पड़ा. सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
देशभर में किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कई जिलों में किसान संगठनों की ओर से टोल प्लाजा को पूर्ण तरीके से टोल मुक्त करवाया गया. सीकर जिले के नीमकाथाना में भी चला में टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी है. साथ ही, टोल प्लाजा पर टोल फ्री मुक्त किया गया है. बुधवार को प्रशासन मौके पर पहुंचकर टोल को शुरू करवाया. लेकिन, किसान नेताओं की ओर से इसका विरोध किया गया और टोल के सामने धरने पर बैठ गए.