राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में प्रशासन ने शुरू की पंचायत चुनाव की तैयारी, पंचायत समितियों के वार्डों का किया पुनर्गठन - सीकर न्यूज

सीकर में निकाय चुनाव के संपन्न होने के बाद प्रशासन पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गया है. वहीं 4 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. उससे पहले वार्डों के परिसीमन का काम पूरा किया जाएगा.

Panchayat elections, सीकर न्यूज, सीकर पंचायत चुनाव,  कलेक्टर जयप्रकाश
सीकर में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू

By

Published : Nov 28, 2019, 6:56 PM IST

सीकर.निकाय चुनाव संपन्न होने के साथ ही जिले में प्रशासन ने पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. प्रशासन ने मतदाता सूची के प्रकाशन से ठीक पहले पंचायत समितियों के वार्डों का पुनर्सीमांकन कर आपत्ति मांगी है. इसके अलावा ग्राम पंचायतों के वार्डों का परिसीमन भी अंतिम दौर में है.

सीकर में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू

जानकारी के मुताबिक सीकर में इस बार पंचायत समितियों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. पहले जिले में नौ पंचायत समितियां थी. लेकिन सरकार ने सीकर में पलसाना, अजीतगढ़ और नेछुआ को नई पंचायत समिति घोषित किया है. इन तीन नई पंचायत समितियों की वजह से जिले की 10 पंचायत समितियों के वार्डों का पुनर्गठन करना पड़ेगा क्योंकि इनमें उन्हीं के वार्ड शामिल किए जाएंगे. अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि सीकर जिले में 12 पंचायत समितियों में से केवल धौद और फतेहपुर का पुनर्सीमांकन नहीं हो रहा है.

यह भी पढ़ें. शीतलहर की चपेट में शेखावाटी, कई जगह बारिश तो कुछ जगहों पर गिरे ओले

इसके अलावा सबके वार्डों का फिर से गठन किया गया है. इसके अलावा जिले के सभी उपखंड कार्यालय में वहां से संबंधित ग्राम पंचायतों के वाहनों का नए सिरे से गठन करने का काम भी चल रहा है क्योंकि इस बार पंचायतों का भी नए सिरे से गठन हुआ है.

4 दिसंबर को हो जाएगा मतदाता सूचियों का प्रकाशन

जिले में 4 दिसंबर को ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों का प्रकाशन हो जाएगा. इसके बाद निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जो तारीख तय होगी, उसको चुनाव करवाने के लिए प्रशासन तैयार रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details