सीकर.निकाय चुनाव संपन्न होने के साथ ही जिले में प्रशासन ने पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. प्रशासन ने मतदाता सूची के प्रकाशन से ठीक पहले पंचायत समितियों के वार्डों का पुनर्सीमांकन कर आपत्ति मांगी है. इसके अलावा ग्राम पंचायतों के वार्डों का परिसीमन भी अंतिम दौर में है.
जानकारी के मुताबिक सीकर में इस बार पंचायत समितियों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. पहले जिले में नौ पंचायत समितियां थी. लेकिन सरकार ने सीकर में पलसाना, अजीतगढ़ और नेछुआ को नई पंचायत समिति घोषित किया है. इन तीन नई पंचायत समितियों की वजह से जिले की 10 पंचायत समितियों के वार्डों का पुनर्गठन करना पड़ेगा क्योंकि इनमें उन्हीं के वार्ड शामिल किए जाएंगे. अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि सीकर जिले में 12 पंचायत समितियों में से केवल धौद और फतेहपुर का पुनर्सीमांकन नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें. शीतलहर की चपेट में शेखावाटी, कई जगह बारिश तो कुछ जगहों पर गिरे ओले