राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: Corona संक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त, दुकानदारों से वसूला जुर्माना - नीमकाथाना सीकर न्यूज

सीकर के नीमकाथाना में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब उपखंड प्रशासन अलर्ट हो गया है. कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले कई दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उनसे जुर्माना वसूला है.

सीकर समाचार, sikar news
संक्रमण को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

By

Published : Aug 12, 2020, 8:10 PM IST

नीमकाथाना (सीकर).जिले के नीमकाथाना में कोरोना संक्रमण को लेकर अब प्रशासन ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है. बुधवार को दूसरे दिन भी उपखंड प्रशासन, पुलिस और पालिका टीम द्वारा कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया. साथ ही उनकी कोरोना सैंपलिंग भी करवाई गई.

इस कार्रवाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर खेतड़ी मोड़ स्थित एक मोबाइल की दुकान को सीज कर दिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई को देखते हुए नीमकाथाना व्यापारियों में हड़कंप मच गया. इसके साथ ही उपखंड अधिकारी साधुराम जाट ने बिना मास्क लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालन नहीं करने वाले लोगों से समझाइश की.

पढ़ें-खंडेला के बिहारी मंदिर में मना कान्हा का जन्माेत्सव, बांटा गया प्रसाद

उपखंड अधिकारी साधुराम जाट ने बताया कि नीमकाथाना में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पालिका, उपखंड प्रशासन एवं पुलिस की ओर से बुधवार को भी अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क लगाने वाले व्यापारियों और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.

चालान काटने के साथ ही लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि जो सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. काफी लोगों से समझाइश भी की जा रही है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और मास्क, सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details