राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाचरियावास कोविड केयर सेंटर पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध - Latest Hindi news of Sikar Dantaramgarh

सीकर के दांतारामगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 10 बेड के कोविड कंसल्टेशन केयर सेंटर मौजूद है. जहां अभी 12 मरीज भर्ती है. उन्हें यहां तमाम तरीके की व्यवस्थाएं मिल रही है.

Facilities available at Khachariwas covid Center, खाचरियावास कोविड सेंटर में सुविधाएं उपलब्ध
खाचरियावास कोविड सेंटर में सुविधाएं उपलब्ध

By

Published : May 24, 2021, 9:58 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).उपखंड के कमलादेवी धूत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाचरियावास में 10 बेड के कोविड कंसल्टेशन केयर सेंटर बना है. इस सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं उपलब्ध है. बता दें कि यह कंसल्टेशन केयर सेंटर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और सीएमएचओ डॉ. अजय सिंह चौधरी के आदेशानुसार शुरू किया गया था.

खाचरियावास कोविड सेंटर में सुविधाएं उपलब्ध

कोविड सेंटर में 10 बडों की ही स्वीकृति

इस सेंटर में अभी फिलहाल कोरोना संक्रमण से पीड़ित 12 मरीज भर्ती है. उनके लिए यहां ऑक्सीजन, दवाई, डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ सहित तमाम व्यवस्थाएं लगभग पूर्ण है. ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील धायल ने कहा कि सेंटर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ-साथ स्थानीय विधायक विरेन्द्र सिंह के निरीक्षण के बाद भामाशाह और विधायक सिंह की ओर से 25 ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर सहित उपलब्ध करवाए गए हैं. जिससे आने वाले मरीजों का विशेष ध्यान रखते हुए उचित इलाज किया जा रहा है.

पढ़ें-तीसरी लहर में मासूमों को बचाने के लिए ILI सर्वे शुरू - राजस्व मंत्री

इसके साथ ही ब्लॉक सीएमएचओ धायल ने कहा कि कोविड केयर सेंटर पर नर्सिंग स्टाफ की जरूर थोड़ी कमी है, लेकिन वह भी मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी के आश्वासन के बाद शिघ्र नर्सिंग स्टाफ भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा. इसके साथ ही आपणी मानवता सेवा संस्थान राजस्थान की ओर से संचालित आपणी मानवता रसोई और भामाशाह, एनजीओ के माध्यम से दोनों समय का नि:शुल्क भोजन भी कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके साथ रहने वाले लोगों के लिए दोनों समय का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details