निम का थाना (सीकर).धोखाधड़ी के मामले में एक साल से फरार चल रहे पूर्व सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी नरेंद्र बढ़ाना ने बताया कि परिवादी मुकेश कुमार पुत्र रूडमल शर्मा, निवासी रतन नगर ने उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की. जिसमें बताया कि यह कि वाहन टिपर 10 चक्का, जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 23 जीबी 3672 एवं एल पी टी 2515, ओपन बॉडी जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 23 जीबी 3889 का पंजीकृत स्वामी व मालिक है.
आरोपी दारा सिंह ने धोखाधड़ी से परिवादी के दोनों वाहनों को संपूर्ण खर्चे व प्रतिमाह चालीस हजार रुपए किराया देने की कागजी कार्रवाई करवाकर किराए पर ले लिया. मार्च 2020 से लगातार उक्त दोनों वाहन मुलजिम के कब्जे में चले आ रहे हैं. मुलजिम द्वारा उक्त दोनों वाहन मय असल दस्तावेजात उक्त शर्तों के अनुसार अपने कब्जे में लेने के पश्चात कभी भी समय पर फाइनेंस की राशि जमा नहीं करवाई तथा ना ही समय पर उक्त दोनों वाहनों का फिटनेस व इंश्योरेंस ही करवाया. ना ही उक्त शर्तों के अनुसार मुलजिम दारा सिंह ने परिवादी को आज तक एक भी रुपया अदा किया.