खंडेला (सीकर). जिले के रींगस पुलिस द्वारा स्थाई वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है. इस कार्रवाई के दौरान 2 दिन में तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में थानाधिकारी रघुवीर शरण शर्मा ने बताया कि मंगलवार को दहेज प्रताड़ना के आरोप में साल 2012 से फरार चल रहे आरोपी प्रताप सिंह पुत्र केसर सिंह राजपूत निवासी नागौर को गिरफ्तार किया गया.
वहीं, दूसरा आरोपी धोलू उर्फ धोल्या उर्फ रिछपाल पुत्र भगवानाराम जाट निवासी ढाणी बोडी तन बावड़ी साल 2011 से मारपीट के आरोप में फरार चल रहा था, जिसको मुखबिर की सूचना पर श्रीमाधोपुर से गिरफ्तार किया गया. इन दोनों आरोपियों को बुधवार को रींगस न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजने के आदेश दिए गए. अब इन आरोपियों की कोरोना संक्रमण की जांच करवाने के बाद नीमकाथाना सब जेल भेजा जाएगा.