फतेहपुर (सीकर). कोतवाली पुलिस ने चार महीने पहले चमत्कारी बालाजी में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चुराए गए छत्र भी बरामद कर लिए हैं. 27 मई को चमत्कारी बालाजी मंदिर से चोर आठ चांदी के छत्र और दानपात्र की नकदी चुराकर ले गया था. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
बुधवार को मंदिर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई दिया तो कोतवाली पुलिस उसे थाने ले आई. गंभीरता से पूछताछ किया और सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया तो उसका हुलिया मिल गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात करना स्वीकार किया. चोरी के मामले में पुलिस ने झांसी के रहने वाले कल्याण उर्फ कबीरा पुत्र चंदन को गिरतार किया.
पढ़ें- भीलवाड़ा: जिला स्तरीय पोषण मेले का आयोजन
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने माल फागी के शिवराज सोनी को बेचा है. जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शिवराज सोनी को गिरफ्तार कर चोरी के छत्र बरामद कर लिए हैं. सीओ कुशाल सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में और कई वारदातें खुलने की संभावना है.