राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: चमत्कारी बालाजी मंदिर में चोरी का पर्दाफाश, छत्र के साथ चोर गिरफ्तार - मंदिर में चोरी

सीकर की फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने चार महीने पहले हुई मंदिर में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चुराए गए छत्र भी बरामद कर लिए हैं. आरोपी से पुलिस पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है.

theft in temple, सीकर न्यूज

By

Published : Sep 25, 2019, 9:21 PM IST

फतेहपुर (सीकर). कोतवाली पुलिस ने चार महीने पहले चमत्कारी बालाजी में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चुराए गए छत्र भी बरामद कर लिए हैं. 27 मई को चमत्कारी बालाजी मंदिर से चोर आठ चांदी के छत्र और दानपात्र की नकदी चुराकर ले गया था. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

फतेहपुर के चमत्कारी बालाजी मंदिर में चोरी का पर्दाफाश

बुधवार को मंदिर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई दिया तो कोतवाली पुलिस उसे थाने ले आई. गंभीरता से पूछताछ किया और सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया तो उसका हुलिया मिल गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात करना स्वीकार किया. चोरी के मामले में पुलिस ने झांसी के रहने वाले कल्याण उर्फ कबीरा पुत्र चंदन को गिरतार किया.

पढ़ें- भीलवाड़ा: जिला स्तरीय पोषण मेले का आयोजन

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने माल फागी के शिवराज सोनी को बेचा है. जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शिवराज सोनी को गिरफ्तार कर चोरी के छत्र बरामद कर लिए हैं. सीओ कुशाल सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में और कई वारदातें खुलने की संभावना है.

चोरी का माल खरीदने में एक्सपर्ट है आरोपी शिवराज

पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के मामले में जिस आरोपी को गिरतार किया है, वह चोरी का माल खरीदने में एक्सपर्ट है. कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि शिवराज सोनी के खिलाफ चोरी का माल खरीदने के आठ मुकदमें पहले से दर्ज हैं. शिवराज को इससे पहले सांगानेर, निवाई और पीपलू पुलिस भी गिरफ्तार कर चुकी है.

सैकड़ों वारदातें कर चुका है कबीरा

पुलिस ने बताय कि चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ कबीरा बहुत ही शातिर चोर है. जेब काटने और मोबाइल चुराने की वारदात को वह मिनटों में अंजाम दे देता है. कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि आरोपी जेब तराशी व मोबाइल चोरी की वह अनगिनत वारदातें कर चुका है. वह जेब में किसी तरह का आईडी प्रूफ नहीं रखता है. कहीं पकड़ में भी आ जाएं तो गरीब होने का हवाला देकर छूट जाता है. झांसी पुलिस से संपर्क कर इसका क्रिमिनल रिकार्ड खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details