राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

व्यापारी के गल्ले से एक लाख रुपये पार करने का आरोपी गिरफ्तार - गल्ले से एक लाख रुपये चोरी

सीकर के श्रीमाधोपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गल्ले से पैसे चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

श्रीमाधोपुर में दिनदहाड़े चोरी, Robbery in broad daylight in Srimadhopur
श्रीमाधोपुर में दिनदहाड़े चोरी

By

Published : Apr 9, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 11:53 AM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर).क्षेत्र में बीते दिनों एक व्यापारी सुभाष न्यारिया की दुकान से दिन दहाड़े गल्ले से एक लाख रुपये चोरी हो गए थे. जहां पुलिस ने इस ओर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

श्रीमाधोपुर में दिनदहाड़े चोरी

थानाधिकारी दातार सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी. जिसने सीसीटीवी कैमरों में फुटेज के आधार पर पुलिस ने राणोली निवासी मोहित उर्फ मोनू जाट को उसके घर से गिरफ्तार किया है.

पुलिस को चौथे दिन मिली कामयाबी, एक आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि बाइक पर आए दो युवको में एक ने हेलमेट लगा रखा था और दूसरा मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. दुकान पर आते ही एक युवक बाइक पर बाहर ही मुंह पर रुमाल लगाकर बैठा रहा और दूसरा दुकान के अंदर हेलमेट लगाकर पहुंचा और दुकानदार सुभाष न्यारिया अग्रवाल को बातों में उलझा कर कपड़े धोने की सर्फ मांगी और 500 का एक नोट हाथ में थमा कर अन्य सामान के लिए ध्यान भटका कर गल्ले में रखे 500-500 रुपयों की दो गड्डी निकाल कर जेब में रखकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए थे. उक्त घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं सीसीटीवी कैमरें में बाइक पर सवार होकर फरार होते हुए दिखाई देने पर फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-राजस्थान सरकार की अक्षमता की कीमत प्रदेशवासी जान या माल से चुका रहे हैं: केंद्रीय मंत्री शेखावत

ये रहे टीम में शामिल

थानाधिकारी दातार सिंह के नेतृत्व में बनी टीम में सउनि. शंकर लाल स्वामी, हेड कांस्टेबल रंगलाल, सिपाही सन्तोष कुमार, जले सिंह, दीपक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार शामिल थे.

Last Updated : Apr 9, 2021, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details