राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: विदेश भेजने के नाम पर चूना लगाने वाला शातिर ठग मुंबई से गिरफ्तार - fraud arrest in dharavi

सीकर की खाटूश्यामजी पुलिस ने मुंबई की धारावी पुलिस के साथ मिलकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले मासूम अली को धारावी से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर सैकड़ों लोगों को विदेश भेजने के नाम पर चूना लगाने का आरोप है.

cheating in the name of sending abroad,  cheating case in sika
विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2020, 10:56 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक की खाटूश्यामजी थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोपी को धारावी पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है. रींगस डीवाईएसपी बनवारी लाल धायल ने बताया कि जनवरी महीने में अलोदा निवासी नाथूराम ने खाटूश्यामजी थाने में विदेश भेजने को लेकर ठगी का मामला दर्ज करवाया था.

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंघला के नेतृत्व में एक टीम गठित की और उसे मुंबई में कार्रवाई के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी को बड़े ही शातिराना अंदाज में गिरफ्तार किया. पुलिस की टीम मुम्बई मंदिर कमेटी के 20 लाख की ठगी के आरोपियों की तलाश में गई हुई थी. इस दौरान पुलिस अलग-अलग जगहों पर दबिश देते हुए पुलिस संपर्क नंबरों के आधार पर आरोपी तक पहुंची और मुंबई की धारावी से मासूम अली को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:पुजारी हत्याकांड: मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को न्यायालय ने जेल भेजने के दिए आदेश

बदरुद्दीन विदेश भेजने के मामलों में करता था मध्यस्थता

बदरुद्दीन जो मीठड़ी नावा नागौर का रहने वाला है. विदेश भेजने के नाम पर ग्राहकों को तैयार करता था और उनसे पैसों का लेनदेन कर बिचौलिए का काम करता था और पैसे मुंबई स्थित मासूम अली के खाते में डलवाता था. जिसके बाद फर्जी वीजा तैयार कर कुरिअर से लोगों के पास भेजता था.

171 मोबाइल को रखा था ब्लैक लिस्ट

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मासूम अली जिन लोगों से पैसे लेता था उनके मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल देता था. पूछताछ में सामने आया कि यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित अनेक राज्यों के 171 मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल रखे थे. पुलिस पूछताछ में करीब-करीब सभी ऐसे खाते सामने आए, जिनसे विदेश भेजने के नाम पर ठगी सामने आई है. पुलिस सभी 171 ब्लैक लिस्टेड नंबरों की सूचना एकत्रित कर रही है. साथ ही पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने अब तक कितने रुपयों की ठगी की है.

स्थानीय थाने के अंतर्गत करीब 6 लाख की हुई ठगी

आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर स्थानीय थाना क्षेत्र के करीब 4 लोगों से करीब 5 लाख 94 हजार की ठगी की है. चारों पीड़ित आपस में रिश्तेदार और मित्र हैं. आरोपी मासूम अली का नेटवर्क भिवंडी, आजमगढ़, लखनऊ, दादर व राजस्थान के कोटपूतली, नागौर, फुलेरा, सीकर सहित अनेक स्थानों पर अपना नेटवर्क फैला रखा है, जो फर्जी वीजा तैयार कर विदेश भेजने का लोगों को झांसा दिया करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details