नीमकाथाना (सीकर).पाटन थाने से हत्या के मामले में फरार हुए आरोपी को पुलिस ने 3 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. आरोपी सुभाष गुर्जर रैया का बास में बजरंग उर्फ भजिया की गोली मारकर हत्या करने का मुख्य आरोपी है. पाटन पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी, जहां एक पुलिसकर्मी की निगरानी में आरोपी को रखा गया था.
पुलिस निगरानी में आरोपी पुलिसकर्मी को धक्का देकर अंधेरे का फायदा उठाकर थाने से फरार हो गया था. उसके बाद से ही पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका.