राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खण्डेलाः शराब से भरी लग्जरी कार हादसे का शिकार, ड्राइवर समेत कार में सवार दूसरे लोग फरार - rajasthan news

खण्डेला थाना इलाके के कांवट मार्ग पर एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी. कार में अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली हैं. सूचना पर पुलिस कार को निकाल पर थाने ले गई. पुलिस कार मालिक की तलाश कर रही है.

Accident of car in Khandela,  खण्डेला में कार का एक्सीडेंट
बेकाबू कार खाई में गिरी

By

Published : Feb 12, 2020, 7:45 PM IST

खण्डेला (सीकर).जिले के खण्डेला थाना इलाके के कांवट मार्ग पर कब्रिस्तान के पास अंग्रेजी शराब से भरी कार बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी. दुर्घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए.

बेकाबू कार खाई में गिरी

काले रंग की तेज रफ्तार कार खंडेला कस्बे की तरफ से आ रही थी. अचानक असंतुलित होकर सड़क पर लहराने लगी और सड़क किनारे लगे टोल के पोल को बचाने के चक्कर में खाई में जा गिरी. आसपास के लोगों ने कार के नजदीक जाकर देखा तो उसमें शराब की बोतलें भरी हुईं थी.

लोगों ने खंडेला थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची खंडेला थाना पुलिस क्रेन की सहायता से कार को खाई से निकालकर थाने ले गई. फिलहाल पुलिस कार में भरी शराब और मालिक की जांच में जुटी है.

ये पढ़ेंःजयपुर NH-21 में कार और बाइक में भिड़ंत, 2 घायल

प्रत्यक्षदर्शी भोमाराम सैनी ने बताया, कि वह सड़क के पास स्थित मंदिर में बैठा हुआ था. उसी समय खण्डेला की ओर से आ रही काले रंग की कार पहले तो टोल पोल से टकराने से बची. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिर गयी. घटना के बाद कार चालक और अन्य सवार मौके से फरार हो गए. गाड़ी में देखा तो शराब भरी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details