राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: रींगस परिवहन कार्यालय में RTO इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB ने 70 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप - आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी

सीकर जिले के रींगस कस्बे में ACB ने परिवहन निरीक्षक मुक्ता सोनी को 70 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया किया. परिवादी ने शिकायत की थी, कि उसकी गाड़ियों को बार-बार रोक कर परेशान किया जा रहा है और ऐसा नहीं करने की एवज में पैसों की डिमांड की गई है. जिस पर ACB ने जाल बिछाकर अधिकारी को रिश्वत लेते दबोच लिया.

RTO इंस्पेक्टर को एसीबी ने किया ट्रैप, ACB traps RTO inspector
RTO इंस्पेक्टर को एसीबी ने किया ट्रैप

By

Published : Dec 4, 2019, 5:13 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 9:09 PM IST

खंडेला (सीकर).जिले के रींगस कस्बे में परिवहन निरीक्षक मुक्ता सोनी को ACB की टीम ने 70 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बुधवार को ACB जयपुर ग्रामीण की टीम ने इंस्पेक्टर नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

RTO इंस्पेक्टर को एसीबी ने किया ट्रैप

ACB निरीक्षक नीरज भारद्वाज ने बताया, कि परिवादी ने जयपुर कार्यालय आकर परिवाद दिया था, कि उनके परिजनों और रिश्तेदारों की कुछ गाड़ियां चलती हैं, जिन्हें रींगस परिवहन कार्यालय के कर्मचारी बार-बार चेकिंग के नाम पर परेशान कर रहे हैं और रुपए की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- रिश्वत के मामले में निवाई एसडीएम कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई

परिवादी और परिवहन कार्यालय के कर्मचारियों के बीच वार्ता हुई. परिवादी ने बार-बार परेशान नहीं करने की बात कही तो कर्मचारियों ने 1 लाख रुपए की डिमांड रख दी. बाद में 70 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. इसके बाद परिवादी ने ACB को जानकारी दी. ACB ने मामले का सत्यापन कराया और मुक्ता सोनी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Dec 4, 2019, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details