राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनावः सीकर के राजकीय कॉलेज में 29 वोट हुए रद्द...एक वोट से जीती ABVP की तनु - sikar news

सीकर के नीमकाथाना में राजकीय महिला कॉलेज का परिणाम रोचक रहा जहां एबीवीपी की तनु सैनी ने एनएसयूआई की सरोज गुर्जर को एक वोट से हराया है.

राजकीय महिला कॉलेज, goverment girl college

By

Published : Aug 28, 2019, 10:36 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). राजकीय महिला कॉलेज का परिणाम रोचक रहा जहां एबीवीपी की तनु सैनी ने एनएसयूआई की सरोज गुर्जर को एक वोट से हराया है. मतगणना में 29 वोट रद्द हुए जिसके बाद एक वोट से जीत की घोषणा को लेकर एनएसयूआई की सरोज ने आपत्ति की. प्राचार्य और निर्वाचन अधिकारियों की मौजूदगी में एबीवीपी की तनु के एक-एक वोट की पड़ताल हुई. लेकिन परिणाम फिर भी नहीं बदला.

एबीवीपी की तनु बनी राजकीय महिला कॉलेज की अध्यक्ष

महिला कॉलेज में सभी पदों पर जीत के अंतर से ज्यादा रद्द मत देखने को मिले. महासचिव के लिए एबीवीपी की किरण सैनी ने 345 मत प्राप्त कर के एनएसयूआई की रेखा को 8 मतों के अंतर से हराया. वहीं रद्द मतों की संख्या 46 रही. संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई की निकिता कुमावत ने एबीवीपी की कृष्णा को 56 मतों से हराया जहां रद्द मतों की संख्या 60 रही.

पढ़ें-छात्रसंघ चुनाव 2019: सीकर में SFI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, पूर्व माकपा विधायक सहित तीन दर्जन गिरफ्तार

राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज में छात्र विकास मोर्चा के विनोद कुमार सैनी ने सर्व समाज के कुलदीप को 396 मतों के भारी अंतर से हराया. जहां सोनू मीणा को 439 और हंसराज को 37 वोट मिले. रद्द मतों की संख्या 41 रही. राजकीय संस्कृत कॉलेज में कमलेश गुर्जर ने लोकेश कुमार को 13 मतों के अंतर से हराया. मतगणना के दौरान शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था. साथ ही मतगणना के बाद विजेता उम्मीदवारों को पुलिस ने सुरक्षित घर तक छोड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details