दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ कस्बे के निकटवर्ती ग्राम उदयपुरा में एक 31 वर्षीय युवक ने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार आत्महत्या का प्रथम दृष्टया कारण मानसिक तनाव माना गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि निकटवर्ती ग्राम उदयपुरा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर दांता सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. मृतक मुकेश कुमार पुत्र बेगाराम जाट है जो फांसी के फंदे पर झूल गया.