नीमकाथाना (सीकर).जिले के पाटन थाना क्षेत्र के डोकन में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रॉले ने सर्विस स्टेशन पर खड़े एक डंपर को टक्कर मार दी. इस दौरान डपंर में ग्रिस कर रहे एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रोला चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. हादसे के बाद गुस्साएं लोगों ने रोड जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया.
सीकर में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत लोगों का आरोप हैं कि माइनिंग जोन से आने वाले ट्रॉले और डंपर से आए दिन हादसे हो रहे हैं. जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: सीकर में यह समाज भद्रा काल में करता है होलिका दहन, कभी नहीं करता मुहूर्त का इंतजार
वहीं सूचना पर पहुंची पाटन पुलिस ने लोगों को शांत कर रास्ता खुलवाया. मृतक राजेश के शव को अस्पताल में रखवाया गया. जहां उसके परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम होगा. एसएचओ नरेन्द्र भडाणा ने कहा कि ट्रोला चालक संदीप को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच कर रहे हैं.
हादसे के बाद ग्रामीणों ने माइनिंग जोन से आने वाले पत्थरों से लदे ट्रोले और डपंरों की ऑवरस्पीड पर रोक की मांग उठाई है. ओवरलोड के कारण सड़क के हालात खराब है. ऐसे में तेज रफ्तार गाड़ियां हादसों का कारण बन रही है.