फतेहपुर (सीकर). जिले में फतेहपुर के कोतवाली थाना इलाके में बुधवार को सालासर पुलिया के नीचे दो कारों की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक महिला घायल हो गई. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को पुलिस की गाड़ी से स्थानीय धानुका अस्पताल पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को छुट्टी दे दी गई.
पढ़ें:रेल मंत्रालय के अग्रिम आदेश तक रद्द रहेंगी रेल गाड़ियां, रेलवे यूनियन ने जताई नाराजगी
एएसआई प्रह्लाद मीणा ने बताया कि बुधवार शाम को सूचना मिली कि सालासर पुलिया के पास दो कारें आपस में भिड़ गई हैं. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पर मारुति सियाज और इनोवा कार आपस में भिड़ी हुई मिली. मारुति सियाज में भीलवाड़ा निवासी पुनीता और एक अन्य सवार थे, जो कि बीकानेर से जयपुर जा रहे थे. इनकी कार सालासर पुलिया के पास चूरू की ओर जा रही इनोवा कार से भिड़ गई, जिससे पुनीता को चोटें आई. उन्हें स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया और उसे छुट्टी दे दी गई.