नीमकाथाना (सीकर). भूदोली में पंचायत कार्य करवाने गए सरपंच प्रमोद कुमार वर्मा को कुछ लोगों ने बंदी बनाकर मारपीट की. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरोप है कि सरपंच को बंधक बनाकर मारपीट की गई. सरपंच प्रमोद ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. भूदोली ग्राम पंचायत की ओर से गांव में बारिश के पानी के लिए कुओं का निर्माण कराया जा था. उसी के तहत जेसीबी से गड्ढे़ की खुदाई की जा रही थी. गांव में रामबक्श के परिवार ने खुदाई का विरोध किया. इसी को लेकर कहासुनी हो गई. मामला बढ़ता देख रामबक्श के परिवार के अन्य लोग भी आ गए. उन्होंने आते ही सरपंच के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. धक्के देकर सरपंच को घर में ले गए. आरोपियों ने सरपंच का मोबाइल व नकदी छीन लिया.