राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः पंचायत कार्य करवाने गए सरपंच को बंधक बनाकर पीटा, रुपए भी छीने - fight with sarpanch

सीकर जिले के नीमकाथाना उपखण्ड में पंचायत कार्य करवाने गए सरपंच प्रमोद कुमार वर्मा के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर बंदी बना लिया. विरोध में सरपंच संघ ने रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना की कई संगठनों ने निंदा की. सरपंच संघ ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Case of assault with sarpanch, fight with sarpanch, सरपंच से मारपीट

By

Published : Aug 26, 2019, 11:25 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). भूदोली में पंचायत कार्य करवाने गए सरपंच प्रमोद कुमार वर्मा को कुछ लोगों ने बंदी बनाकर मारपीट की. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

सरपंच से मारपीट का मामला

आरोप है कि सरपंच को बंधक बनाकर मारपीट की गई. सरपंच प्रमोद ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. भूदोली ग्राम पंचायत की ओर से गांव में बारिश के पानी के लिए कुओं का निर्माण कराया जा था. उसी के तहत जेसीबी से गड्‌ढे़ की खुदाई की जा रही थी. गांव में रामबक्श के परिवार ने खुदाई का विरोध किया. इसी को लेकर कहासुनी हो गई. मामला बढ़ता देख रामबक्श के परिवार के अन्य लोग भी आ गए. उन्होंने आते ही सरपंच के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. धक्के देकर सरपंच को घर में ले गए. आरोपियों ने सरपंच का मोबाइल व नकदी छीन लिया.

पढ़ेंःसीकर में चाकू मार कर हत्या का मामलाः पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, चाकू भी बरामद

एएसपी दिनेश अग्रवाल ने कहा मामले में रामबक्श सहित दो जनों को गिरफ्तार किया गया है. इधर सरपंच संघ ने विरोध में रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में सरपंच पर हमले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई गई. घटना की कई संगठनों ने भी निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details