सीकर. जिले के रींगस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसकी सूचना मिलने पर रींगस जीआरपी चौकी के प्रभारी लालचंद ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और उसे राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया.
सीकर : रींगस स्टेशन में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, अभी तक नहीं हो पाई शव की शिनाख्त - death by train
सीकर के रींगस रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलने पर रींगस जीआरपी चौकी प्रभारी ने शव को राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पढ़ें- अनुच्छेद 370 खत्म होने पर कोटा में शहीद की पत्नी ने कहा-शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने वाला कदम
सूचना पर नीमका जीआरपी थाना अधिकारी मोहनलाल घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया. हालांकि मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. थानाधिकारी मोहनलाल ने बताया कि मृतक की लंबाई करीब साढे 5 फीट है. रंग सांवला, दाढ़ी मूछ है. उम्र करीब 30 से 35 साल के करीब है. मृतक ने काले व मटमैली कलर की शर्ट व काले कलर की जींस पहन रखी है. ट्रेन की चपेट में आने से चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है. शव को राजकीय चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया गया है.