सीकर.हर्ष की पहाड़ी पर मुंडावरा की पेड़ से लटका रहे कंकालनुमा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. सदर थाना क्षेत्र में एक गुमशुदा व्यक्ति का कंकाल पेड़ से लटका मिला है. कंकालनुमा शव का कुछ हिस्सा नीचे जमीन पर भी गिरा पड़ा है. एक माह में शव पुरी तरह से सड़ गल गया है. पुलिस ने कंकाल को बरामद कर लिया है. शव की पहचान मुंडावरा निवासी विनोद पुत्र गिरधारी लाल कुमावत के रुप में हुई है. बता दें कि मृतक के परिजनों ने एक माह पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी. फिलहाल सदर थाना पुलिस इसे सुसाइड का मामला मानकर चल रही है.
सीकर सदर थाने के एएसआई दलीप कुमार ने बताया कि मुंडावरा की पहाड़ी पर एक सड़ा गला शव लटका हुआ अवस्था में मिला है. सड़े गले शव के मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया करीब एक माह पुराना शव पेड़ से लटका मिला है. बता दें कि गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर पता चला कि सड़ा गला शव विनोद का है. इसके मिलने के बाद विनोद के भाई को मौके पर बुलाया गया तो उसने कपड़े व चम्पलों के आधार पर शव विनोद का होने की पुष्टि की है.
एक माह से लापता व्यक्ति का कंकाल हर्ष की पहाड़ियों में लटका मिला - सीकर की आज की खबरें
हर्ष की पहाड़ी पर पेड़ से लटका रहे कंकालनुमा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. सदर थाना क्षेत्र में एक गुमशुदा व्यक्ति का कंकाल पेड़ से लटका मिला है.
कंकालनुमा शव का पोस्टमार्टम आज सोमवार को करवाया जाएगा. पुलिस का मानना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. उसके बावजूद पुलिस मामले की तहकीकात कर हर एंगल से कर रही है. पुलिस को आशंका है कि कहीं हत्या करके तो किसी ने वहां लटका दिया हो. इसलिए परिजनों से विनोद का किसी के साथ कोई रंजिश की बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है. साथ ही उनके दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी. पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच करने के बाद ही किसी नजीते पर स्पष्ट रूप से कुछ कह पाएंगे.
पढ़ें सीकर में MBBS छात्र की संदिग्ध मौत, एक हफ्ते पहले ही घर से लौटा था