राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: जिला मेडिकल कॉलेज में एक परिवार ने किया देहदान - राजस्थान की ताजा खबरें

सीकर जिले के मेडिकल कॉलेज में सोमवार को पहली बार देहदान किया गया. इसी सत्र से शुरू हुए सीकर के मेडिकल कॉलेज को रिसर्च के लिए देहदान की जरूरत थी और इसके लिए चिड़ावा का एक परिवार आगे आया.

family donated dead body, dead body to hospital,  hospital in sikar
एक परिवार ने किया देहदान

By

Published : Mar 22, 2021, 10:46 PM IST

सीकर.जिले के मेडिकल कॉलेज में सोमवार को पहली बार देहदानकिया गया. इसी सत्र से शुरू हुए सीकर के मेडिकल कॉलेज को रिसर्च के लिए देहदानकी जरूरत थी और इसके लिए चिड़ावा का एक परिवार आगे आया. देहदानके बाद जब पार्थिव देह मेडिकल कॉलेज पहुंचा तो सभी ने सम्मान के साथ सिर झुकाया और श्रद्धांजलि दी.

सीकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर के के वर्मा ने बताया कि इसी सत्र से सीकर का मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ है और पहला बैच चल रहा है. अभी तक सीकर मेडिकल कॉलेज में किसी ने भी देहदाननहीं किया था. जबकि मेडिकल स्टूडेंट का बैच शुरू हो चुका है और उन्हें प्रैक्टिकल और रिसर्च के लिए इसकी जरूरत थी. सोमवार को झुंझुनू के चिड़ावा के सुल्ताना गांव के रहने वाले 87 वर्षीय कुंजबिहारी बिहारी का निधन हो गया था.

मेडिकल स्टाफ से बातचीत के बाद उनके पौत्र विपिन ने देहदान करने का फैसला किया. उसके बाद कुंज बिहारी का शव श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज सीकर के एनाटॉमी विभाग को से सम्मान सुपुर्द किया गया.

ये भी पढ़ें:विश्व जल दिवस: जैसलमेर का बड़ा भू-भाग आज भी पानी के लिए कर रहा संघर्ष, वैज्ञानिक ने बताए इससे उबरने के तरीके

इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ केके वर्मा एनाटॉमी विभाग के अध्यक्ष डॉ. रजनी पटेल डॉक्टर देवेंद्र दाधीच डॉ राजकुमार सिंघल डॉक्टर पूनम महिला डॉक्टर महेंद्र खीचड़ सहित कई चिकित्सकों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी. प्रधानाचार्य ने कुंज बिहारी के परिजनों को धन्यवाद पत्र प्रस्तुत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details