सीकर.जिले के मेडिकल कॉलेज में सोमवार को पहली बार देहदानकिया गया. इसी सत्र से शुरू हुए सीकर के मेडिकल कॉलेज को रिसर्च के लिए देहदानकी जरूरत थी और इसके लिए चिड़ावा का एक परिवार आगे आया. देहदानके बाद जब पार्थिव देह मेडिकल कॉलेज पहुंचा तो सभी ने सम्मान के साथ सिर झुकाया और श्रद्धांजलि दी.
सीकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर के के वर्मा ने बताया कि इसी सत्र से सीकर का मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ है और पहला बैच चल रहा है. अभी तक सीकर मेडिकल कॉलेज में किसी ने भी देहदाननहीं किया था. जबकि मेडिकल स्टूडेंट का बैच शुरू हो चुका है और उन्हें प्रैक्टिकल और रिसर्च के लिए इसकी जरूरत थी. सोमवार को झुंझुनू के चिड़ावा के सुल्ताना गांव के रहने वाले 87 वर्षीय कुंजबिहारी बिहारी का निधन हो गया था.