फतेहपुर (सीकर).जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 115 चरखी बरामद की है. कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि लक्ष्मीनाथ विधालय के पास स्थित ओम टॉवर मार्केट में एक व्यक्ति चायनीज मांझा बेच रहा है. इस पर पुलिस की टीम ने पहले बोगस ग्राहक बनाकर भेजा और बाद में दबिश देकर चाइनीज मांझे की बिक्री कर रहे आरोपी रविकान्त माटेालिया पुत्र नरेश कुमार माटोलिया को गिरफ्तार कर लिया. इस पर पुलिस ने मांझे की 115 चरखियां जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल, चायनीज मांझे नायलान के बने होते हैं. ये मांझे बेहद मजबूत होते हैं और जल्दी कटते या टूटते नहींस, लेकिन यही मजबूती लोगों के लिए जानलेवा बन जाती है. खासकर दुपहिया सवारों और पक्षी बड़ी संख्या में इन मांझों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे है.