नीमकाथाना (सीकर).जिले के नीमकाथाना में स्मार्ट विलेज का सपना लेकर चुनाव में उत्तरी 97 साल की विद्या देवी ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया. दरअसल, पंचायत चुनाव में पुरानाबास ग्राम पंचायत से सरपंच पद के लिए खड़ी हुई 97 साल की विद्या देवी ने अपने प्रतिद्वंदी को 207 मतों से शिकस्त दी. इसके साथ ही चुनावी घोषणा के बाद समर्थकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला.
इस दौरान पूरे प्रदेश भर में सबसे अधिक उम्र की विद्या देवी ने सरपंच पद पर अपना कब्जा जमाया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 207 मतों से शिकस्त देते हुए प्रदेश की पहली उम्रदराज महिला सरपंच बनी है. दरअसल, उन्होंने स्वच्छता, स्वच्छ पानी और विधवा पेंशन जैसे मुद्दों पर चुनाव मैदान में तोल ठोकी थी. गांव के रास्ते साफ हो, लोगों को पीने का पानी मिले, विधवा और बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन मिले, इसी को लेकर उन्होंने चुनाव लड़ा.