राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में Corona के 81 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 3,059 - 81 new positive cases

सीकर में बुधवार को 81 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद सीकर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,059 पहुंच गया.

sikar news, sikar corona update
सीकर कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 2, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 4:06 PM IST

सीकर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को जारी जांच रिपोर्ट में 81 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद सीकर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच चुका है. जानकारी के अनुसार बुधवार को 79 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिसको अस्पताल से छुट्टी दे गई है.

इसके साथ ही सीकर में पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 3059 हो गई है. जिनमें से 2,580 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. सीएमएचओ ने बताया कि जिले में अब 453 लोगों का इलाज जारी है. बुधवार को सीकर शहर में 12, फतेहपुर क्षेत्र में 11, खंडेला में 3, लक्ष्मणगढ़ में 12, कूंदन में 1, नीमकाथाना में 4, पिपराली में 11, श्रीमाधोपुर में 14 और दातारामगढ़ ब्लॉक में 13 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

सीएमएचओ ने बताया कि जिन इलाकों में पॉजिटिव पाए गए हैं, वहां पर कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए वहां का सर्वे किया जा रहा है और सैंपल भी लिए जा रहे हैं. जिले में अब तक 8 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है. बुधवार को भी 256 सैंपल लिए गए हैं.

पढ़ें:बूंदी में बुधवार को मिले 25 कोरोना मरीज, 700 पार हुआ आंकड़ा, नमाना बना नया हॉटस्पॉट

प्रदेश में कोरोना अपडेट…

जयपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार सुबह 10.30 बजे आई रिपोर्ट में 690 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 83 हजार 853 पर पहुंच गया. इसके अलावा बीते 12 घंटों में 5 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में मरीजों की मौत का आंकड़ा 1074 हो गया है.

Last Updated : Sep 5, 2020, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details