सीकर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को जारी जांच रिपोर्ट में 81 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद सीकर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच चुका है. जानकारी के अनुसार बुधवार को 79 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिसको अस्पताल से छुट्टी दे गई है.
इसके साथ ही सीकर में पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 3059 हो गई है. जिनमें से 2,580 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. सीएमएचओ ने बताया कि जिले में अब 453 लोगों का इलाज जारी है. बुधवार को सीकर शहर में 12, फतेहपुर क्षेत्र में 11, खंडेला में 3, लक्ष्मणगढ़ में 12, कूंदन में 1, नीमकाथाना में 4, पिपराली में 11, श्रीमाधोपुर में 14 और दातारामगढ़ ब्लॉक में 13 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
सीएमएचओ ने बताया कि जिन इलाकों में पॉजिटिव पाए गए हैं, वहां पर कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए वहां का सर्वे किया जा रहा है और सैंपल भी लिए जा रहे हैं. जिले में अब तक 8 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है. बुधवार को भी 256 सैंपल लिए गए हैं.