राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

व्यापारी के मुनीम से लूट के 8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली...व्यापारियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

सीकर के श्रीमाधोपुर कस्बे में हुई 4 लाख 57 हजार की लूट के मामले में 8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. जिसके चलते शुक्रवार को व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

By

Published : Sep 20, 2019, 8:13 PM IST

सीकर में मुनीम से लूट, loot with munim in sikar

सीकर. जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में 8 दिनों पूर्व हुई 4 लाख 57 हजार की लूट के मामले में शुक्रवार को व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला को ज्ञापन सौंपा. जहां ज्ञापन में व्यापारियों ने मांग की है कि लूट की वारदात को जल्द से जल्द खोला जाए.

व्यापारियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

वहीं व्यापारी दीनदयाल का कहना है कि मेरा मुनीम 4 लाख 57 हजार रुपए लेकर आईसीआईसी बैंक जा रहा था. इसी दौरान श्रीमाधोपुर के मुख्य बाजार में बाइक पर आए लुटेरों ने मुनीम के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और 4 लाख 57 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए.

पढे़ं- जयपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी

इस घटने के 8 दिन बाद भी अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है. साथ ही वारदात के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बाद भी लुटेरे पुलिस की पकड़ से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details