सीकर. जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में 8 दिनों पूर्व हुई 4 लाख 57 हजार की लूट के मामले में शुक्रवार को व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला को ज्ञापन सौंपा. जहां ज्ञापन में व्यापारियों ने मांग की है कि लूट की वारदात को जल्द से जल्द खोला जाए.
वहीं व्यापारी दीनदयाल का कहना है कि मेरा मुनीम 4 लाख 57 हजार रुपए लेकर आईसीआईसी बैंक जा रहा था. इसी दौरान श्रीमाधोपुर के मुख्य बाजार में बाइक पर आए लुटेरों ने मुनीम के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और 4 लाख 57 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए.