राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में कोरोना के 8 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 318

सीकर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बुधवार को भी यहां कोरोना से संक्रमित 8 लोगों की पुष्टि हुई है. ऐसे में यहां कुल कोरोना मरीजों की संख्या 318 हो गई है.

Sikar News, Rajasthan News
सीकर में मिले कोरोना के 8 नए केस

By

Published : Jun 10, 2020, 10:37 PM IST

सीकर.जिले में एक तरफ जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं, वहीं कोरोना के नए मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 8 नए लोगों की पुष्टि हुई है. ऐसे में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 318 हो गई है.

सीकर में मिले कोरोना के 8 नए केस

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि, जिले में बुधवार को कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मरीज पिपरौली ब्लाक से मिले हैं, जहां 4 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा सीकर शहर में एक, नीम का थाना ब्लाक में दो और खंडेला ब्लॉक में एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है.

जिले में अब पॉजिटिव लोगों की संख्या 318 हो गई है. वहीं, पॉजिटिव मिले 318 लोगों में से 211 लोग ठीक हो चुके हैं. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है. वहीं, 102 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. जबकि 5 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

पढ़ेंःन ठंडा पानी, न टेंट की व्यवस्था...प्रचंड गर्मी में 'मनरेगा' श्रमिकों ने कुछ यूं किया दर्द बयां

घर-घर पहुंच रही है मोबाइल मेडिकल ओपीडी की सेवा...

जिले में शुरू की गई चिकित्सा विभाग की मोबाइल मेडिकल ओपीडी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसकी सेवा हर दिन अलग-अलग ब्लॉक में घर-घर पहुंच रही है. बुधवार को भी जिले में 734 रोगियों का मोबाइल में पीडी में इलाज किया गया. वहीं, जिले भर में 21 स्थानों पर शिविर लगाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details