पुलिस ने क्या कहा, सुनिए... सीकर.जिले में स्थित एक निजी स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल से 1 करोड़ 70 लाख रुपए की चोरी के मामले का सीकर पुलिस ने एक सप्ताह में खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने हॉस्टल वार्डन सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक 28 अगस्त को सूचना मिली कि स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल के स्ट्रांग रूम से 1 करोड़ से अधिक रुपए चोरी हो गए.
वारदात का तरीका :सीकर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी वीरेंद्र जाट पानी की पाइप लाइन डालने की ठेकेदारी करता है. झुंझुनू निवासी महिला से उसकी 7-8 वर्ष पूर्व उसकी पहचान हुई थी. दोनों की आपस में गहरी दोस्ती हो गई. महिला 7 साल से सीकर शहर में गर्ल्स हॉस्टलों में नौकरी कर रही है. 5 माह पूर्व उसने नए हॉस्टल में नौकरी शुरू की थी. यहां अकादमी में अध्ययनरत विद्यार्थियों की फीस इकट्ठा कर गर्ल्स हॉस्टल के स्ट्रांग रूम में रखे जाते थे.
पढे़ं. कपड़ा व्यापारी के घर नकाबपोश चोरों ने लगाई सेंध, 50 लाख की नकदी समेत 2 करोड़ रुपए की चोरी
हरियाणा से चार साथियों को बुलाया : हॉस्टल वार्डन इसकी गतिविधियों पर निरंतर नजर रखने लगी और उसने अपने मित्र विजेंद्र को बताया कि संस्था के मालिक 5-7 दिन में आकर रुपयों के चार-पांच बैग कमरे में रखकर जाते हैं, जबकि हॉस्टल में हमें और गर्ल्स को यह बता रखा था कि संस्था के दस्तावेज रखे हैं. जब यह बात वार्डन ने विजेंद्र को बताई तो इन दोनों की नियत में खोट आ गया. विजेंद्र जाट ने अपने साथी नरेश प्रजापत निवासी चूरू को घटना से दो-तीन दिन पूर्व सबलपुरा सीकर में किराए के कमरे पर बुला लिया और हरियाणा से भी अपने चार साथियों को बुलाया.
अशोक जाट निवासी सबलपुरा सीकर ने हॉस्टल और आसपास आने-जाने वालों वाले रास्तों की रेकी की. हॉस्टल वार्डन के साथ मिलकर सभी ने चोरी की प्लानिंग की. 28 अगस्त को सुबह 4:30 बजे के आसपास घटनास्थल के पास दो बाइक से आरोपी पहुंचे और तय समय अनुसार वार्डन ने हॉस्टल का गेट खोल दिया और अपने साथियों को सूचित कर दिया. आरोपियों ने मुंह पर मास्क लगाकर हॉस्टल में प्रवेश किया और स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर करीब 1 करोड़ 70 लख रुपए बैगों में भरकर फरार हो गए. वारदात के बाद 8 आरोपियों ने रुपयों का बंटवारा कर लिया और मौज मस्ती करने लगे.
पढ़ें. राजस्थान के ज्वेलरी शॉप से लाखों के गहने लेकर फरार कारीगर धनबाद में गिरफ्तार, आरपीएफ और जीआरपी ने स्टेशन पर धर दबोचा
यह आरोपी हुए गिरफ्तार :विजेंद्र ओला पुत्र जय सिंह ओला निवासी बहरोड अलवर, संजू पुत्र पूर्ण चंद निवासी श्यालु जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, विजय सिंह उर्फ टोनी पुत्र सतपाल श्यालू पुलिस थाना जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, राजवीर सिंह पुलिस थाना मुंडावर जिला अलवर, अजीत कुमार पुत्र धनीराम नांगल पुलिस थाना ततारपुर जिला अलवर, नरेश प्रजापत पुत्र किशनलाल चूरू पुलिस थाना कोतवाली चूरू, अशोक कुमार पुत्र राजेंद्र प्रचार निवासी सबलपुरा पुलिस थाना सदर सीकर और वार्डन महिला.