राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में Corona के 7 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 604 - sikar corona update

सीकर जिले में शनिवार को कोरोना के 7 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले का कुल आंकड़ा 604 पर पहुंच गया है. वहीं, जिले में कोरोना से अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

New positive cases in Sikar, स्वास्थ्य विभाग सीकर न्यूज
सीकर में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मामले

By

Published : Jul 4, 2020, 8:05 PM IST

सीकर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया है. जिले में लगातार बाहर से आए प्रवासी पॉजिटिव आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी तक के जिले के स्थानीय लोगों में संक्रमण की बात सामने नहीं आई है.

सीकर में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मामले

जानकारी के मुताबिक सीकर जिले में शनिवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. इसके साथ ही अब जिले में पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 604 हो चुकी है. राहत की बात तो यह है कि जिले में 496 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. जिले में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है और अन्य का इलाज चल रहा है.

पढ़ें-उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और राजसमंद जिले के 21 नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की सूची जारी

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में 38 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. हर दिन करीब 1000 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट आ सके. जिले में अभी तक बाहर से आए प्रवासियों के ही सैंपल ज्यादा लिए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम में स्थानीय स्तर पर रह रहे केवल उन्हीं लोगों के सैंपल ले रही हैं, जो बुखार या खांसी -जुकाम से पीड़ित हैं या कोरोना जैसे कोई लक्षण दिखाई देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details