राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

66 हजार की ऑनलाइन ठगी का आरोपी 1 दिन की पुलिस रिमांड पर - giraftar

सीकर में 66 हजार की ऑनलाइन ठगी के आरोपी अरविंद कुमार को रींगस पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया. जिसके बाद न्यायालय ने अरविंद कुमार को एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा.

66 हजार की ठगी मामले के आरोपी को न्यायालय ने 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

By

Published : Aug 1, 2019, 3:37 AM IST

सीकर. जिले के रींगस पुलिस ने बुधवार को फेसबुक अकाउंट के माध्यम से एक व्यक्ति को झांसे में लेकर 66 हजार 4 सौ रुपए की ऑनलाइन ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया .जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

66 हजार की ठगी मामले के आरोपी को न्यायालय ने 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

एएसआई बलबीर सिंह ने बताया कि 11 मार्च 2019 को आरएसडब्ल्यूएम का कर्मचारी हेमंत कुमार बीसवा ने मामला दर्ज करवाया था. उसने बताया कि 18 जनवरी 2019 को उसको एक व्यक्ति ने फोन किया कि मैं अरविन्द कुमार म्यूचुअल कंसल्ट प्राइवेट लिमिटेड पंजाब का मैनेजर बोल रहा हूं और ऋण प्रदान करने का प्रस्ताव रखा.

बता दें कि हेमन्त कुमार के द्वारा ऋण के लिए हां करने पर अरविंद कुमार ने हेमन्त से ऋण संबंधी कागजात व्हाट्सएप के माध्यम से मंगवाए और हेमन्त को बताया कि हमारी फाइनैंस कंपनी की ओर से आपको 4 प्रतिशत प्रीमियम पर 2 लाख का ऋण स्वीकृत हुआ है. जिसकी आपको प्रतिमाह 9 हजार रुपए किस्त चुकानी पड़ेगी.

यह भी पढ़ेः 'तीन तलाक' पर ज्ञानदेव आहूजा का विवादित बयान...

आरोपी ने हेमन्त कुमार को विश्वास में लेकर उससे आवेदन शुल्क, कमीशन चार्ज, लोन ट्रांसफर करने के लिए 2 किस्तों के पैसे, बीमा शुल्क आदि के नाम पर 66 हजार 405 रुपये अपने एसबीआई के खाते में जमा करवा लिए. इसके बाद आरोपी ने किसी भी माध्यम से हेमन्त कुमार को संपर्क नहीं किया . जिससे हेमन्त कुमार को ठगी का अहसास हुआ.

बता दें कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के एसबीआई खाते शाखा गोर तहसील हरैया उत्तर प्रदेश के खाते से जानकारी लेकर आरोपी अरविंद कुमार उम्र 35 साल निवासी बावर पारा पकोलिया तहसील हरैया जिला बस्ती उत्तर प्रदेश के घर टीम पहुंच गई. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बुधवार को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details