राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: रींगस में 64वीं राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का आगाज - 64 वीं राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता

सीकर के रींगस में शुक्रवार को 64 वीं राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ. प्रतियोगिता का उद्धाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने किया. वहीं, 13 से 18 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 31 जिलों की छात्र और 32 जिलों की छात्रा टीम भाग लिया.

state level Kho Kho competition inauguration in sikar, राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का उद्घाटन

By

Published : Sep 13, 2019, 7:43 PM IST

खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला उपखण्ड के रींगस में 64 वीं राज्य स्तरीय 14वर्षीय खो खो प्रतियोगिता का उदघाटन शुक्रवार को किया गया. प्रतियोगिता के उद्घाटन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री दीपेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथि के रुप में मौजुद रहें. यह राज्य स्तरीय प्रतियोगोगिता 13 से 18 सितंबर तक चलेगी. जिसमें 31 जिलों की छात्र और 32 जिलों की छात्रा टीम भाग ले रहें है.

प्रतियोगिता संयोजक कजोड़ मल सैनी और मीडिया प्रभारी भारत धींगरा ने बताया कि 13 से 18 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 31 जिलों की छात्र और 32 जिलों की छात्रा टीम भाग लेंगी. समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री दातार सिंह महरोली, उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण गुप्ता, जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी लालचंद नेनिवाल, peeo रमाकांत शर्मा, डॉ. महावीर सिंह खर्रा, मांगीलाल शर्मा रहें. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान सुमन निठारवाल ने की.

राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का उद्घाटन

ये पढ़ें: मोदी 2.0 सरकार पर भीलवाड़ा की जनता की राय

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सूरज सिंह धायल, खेल प्रशिक्षक बाबूलाल यादव, रामकरण चौधरी, प्रदीप टेलर, सरोज मीना, ज्योति शर्मा और बबीता कलवानिया ने सभी अतिथियों का साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details