राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः रींगस में डकैती की साजिश रचते 6 युवक गिरफ्तार

रींगस पुलिस थाने ने मुखबीर की सूचना पर करीब 6 युवकों की डकैती की साजिश करने की सूचना मिली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

6 युवक गिरफ्तार, 6 youths arrested in sikar
रींगस में डकैती की साजिश रचते 6 युवक गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2021, 11:02 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 5:10 PM IST

खंडेला (सीकर).रींगस पुलिस थाने ने मुखबीर की सूचना पर करीब 6 युवकों की डकैती की साजिश करने की सूचना मिली. सूचना की तस्दीक करने डीवाईएसपी बनवारीलाल धायल के नेतृत्व में थाना प्रभारी बद्री प्रसाद मीणा, सब इंस्पेक्टर हेमराज मीणा सहित कई पुलिसकर्मी पालिका क्षेत्र के वार्ड 16 रेनवाल रोड स्थित श्याम वाटिका पहुंचे.

पढ़ेंः2022 तक किसान की इनकम डबल करने का है लक्ष्य : कैलाश चौधरी

जहां पर 6 युवक पेट्रोल पंप और शराब ठेका लूटने की साजिश कर रहे थे. जिनके पास से एक विदेशी पिस्टल सहित लोहे का सरिया, 2 छुरे और मिर्च पाउडर बरामद किया गया. वारदात के काम में लेने के लिए युवकों के पास से तीन बाइक भी बरामद की गई है.

थाना प्रभारी बद्री प्रसाद मीणा ने बताया कि श्याम वाटिका में डकैती की साजिश करते हुए आरोपी श्रीराम (29) प्रमोद (22) राम सिंह उर्फ विनीत (21) कमलजीत सिंह (33) अनिल (22) और मनजीत सिंह (25) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि यह कौन सी जगह पर घटना को अंजाम देने वाले थे.

Last Updated : Jun 24, 2021, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details