राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर हुक्का बार संचालक समेत 6 लोग गिरफ्तार - कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

सीकर शहर में मंगलवार को जन अनुशासन पखवाड़े की धज्जियां उड़ती देखने को मिली. आवश्यक सेवाओं की आड़ में पिपराली रोड स्थित कैरियर लाइन कोचिंग की गली में एक कैफे संचालक द्वारा अवैध हुक्का बार संचालित किया जा रहा था. शहर के युवा वहां बैठकर हुक्के का सेवन कर रहे थे. जिस पर टीम ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

illegal hookah bar in Sikar, violation of Corona Guideline
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर हुक्का बार संचालक समेत 6 लोग गिरफ्तार

By

Published : Apr 21, 2021, 2:00 AM IST

सीकर. एक ओर जहां राज्य सरकार लगातार लोगों से संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन की पालना करने की अपील कर रही है. वहीं दूसरी ओर मंगलवार को शहर में जन अनुशासन पखवाड़े की धज्जियां उड़ती देखने को मिली. जहां आवश्यक सेवाओं की आड़ में शहर के पिपराली रोड स्थित कैरियर लाइन कोचिंग की गली में एक कैफे संचालक द्वारा अवैध हुक्का बार संचालित किया जा रहा था. शहर के युवा वहां बैठकर हुक्के का सेवन कर रहे थे.

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर हुक्का बार संचालक समेत 6 लोग गिरफ्तार

ऐसे में शहर में जन अनुशासन पखवाड़े का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पिपराली रोड पर एक कैफे संचालक आवश्यक सेवा की आड़ में अवैध हुक्का बार संचालित कर रहा है. जब टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो वहां कुछ युवा बैठकर हुक्के का सेवन कर रहे थे. टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से होटल संचालक सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-कोरोना प्रोटोकाल की पालना के साथ खनन गतिविधियां रहेंगी जारी, श्रमिकों को मिलेगा रोजगार तो राजस्व में होगी बढ़ोतरी: एसीएस माइन्स डाॅ. सुबोध अग्रवाल

मामले की जानकारी देते हुए उद्योग नगर थाना की एसआई कंचन ने बताया कि आज जब जन अनुशासन पखवाड़े का उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी तो मुखबिर से सूचना मिली कि पिपराली रोड स्थित कोचिंग के पास विक्ट्री कैफे में लोगों को अवैध रूप से हुक्का पिलाया जा रहा है. ऐसे मौके पर जाकर कार्रवाई करते हुए कैफे संचालक श्रवण, कार्मिक राजेंद्र सहित वहां बैठकर हुक्का पी रहे कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही महामारी अधिनियम, धारा 144 का उल्लंघन करने सहित विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details