राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खंडेला: 31 दिसंबर को 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ महा अनुष्ठान - 51000 हनुमान चालीसा पाठ

सीकर के खंडेला में साल के आखिरी दिन इस बार 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ का महा अनुष्ठान किया जा रहा है. इस भव्य कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए रविवार को हनुमान चालीसा पाठ का पोस्टर जारी किया गया.

सीकर की खबर, 51000 हनुमान चालीसा पाठ, ,51 thousand Hanuman Chalisa path
31 दिसंबर को 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ

By

Published : Dec 29, 2019, 1:01 PM IST

खण्डेला (सीकर).सीकर जिले के खण्डेला कस्बे में 31 दिसम्बर मंगलवार को 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ का भव्य कार्यक्रम होगा. इसका आयोजन कृष्ण गोपाल गौशाला में करमेति बाई गौ सेवा समिति के तत्वाधान में किया जाएगा. जिसके बाद भगवान हनुमान की पूजा अर्चना कर भक्त हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करेंगे. करमैति गौ सेवा समिति के कार्यकर्ता अनिल अग्रवाल ने बताया, कि हर साल समिति की ओर से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है. जिसमें कस्बे के लोग अपनी भागीदारी निभाते हैं.

31 दिसंबर को 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ

पढ़ें: लोकसभा की केन्द्रीय राजभाषा सब कमेटी ने किए बाबा खाटूश्याम के दर्शन, देश की खुशहाली की कामना

इस बार समिति ने 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ सामूहिक रूप से करवाने का निर्णय लिया है. अनिल अग्रवाल ने कहा, कि आज जहां युवा नए वर्ष के आगमन पर शराब का नशा करते हैं, पार्टियों का आयोजन करते हैं, वहीं करमेति बाई गौ सेवा समिति के सदस्य पिछले 9 सालों से यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details