दांतारामगढ़ (सीकर).दांतारामगढ़ पुलिस ने फरार चल रहे इनामी बदमाश के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो साल से फरार और पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इनामी बदमाश का नाम रहिश मीणा है. थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि मामला करीब डेढ़ साल पहले थोई थाना अंतर्गत पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ था.
5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार परिवादी ने पुलिस थाना थोई पर उपस्थित होकर एक मामला दर्ज करवाया था कि 6/9/2019 को मेरी बेटी शौच के लिए खेत में गई थी. अचानक चार पांच लड़के आए और उसको गाड़ी में डालकर ले गए, लड़की चिल्ला रही थी. इतने में मेरी पत्नी, मेरे छोटे भाई की पत्नी बाहर आई तो गाड़ी तेज रफ्तार से निकल चुकी थी. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्जकर जांच शुरू किया. जांच में पाया गया कि मामले में आरोपी रहीश मीणा पूर्व में आपराधिक मामलों में चालानशुदा है और काफी शातिर प्रवृति का है.
यह भी पढ़ें:शातिराना अंदाज! पहले विश्वास में लेते थे और फिर मौके मिलते ही चूना लगाकर फरार, 83 लाख की ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार
सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप की तरफ से चलाए गए फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान के निर्देशानुसार रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना और बनवारी धायल वृत्ताधिकारी वृत्त रींगस के सुपरविजन में हिम्मत सिंह थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम में हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह, रामू सैनी, राजेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, श्रीमती सन्तोष, राकेश कुमार और विजय सिंह सहित साइबर सेल सीकर पुलिस टीम की तरफ से प्रयास किए गए. लेकिन आरोपी शातिर होने के कारण मोबाइल फोन काम में लेना नहीं पाया गया और न ही अपने परिवारजनों से घटना के बाद सम्पर्क किया. इस पर पुलिस टीम ने अभियुक्त के रिश्तेदारों और संदिग्ध स्थानों सीकर, जयपुर, नागौर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, दौसा, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, जालोर, सिरोही, अजमेर, उदयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर सहित अन्य जगहों पर पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी.
यह भी पढ़ें:जयपुर: चाकसू पुलिस की कार्रवाई, 18 हजार अफीम के पौधों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
राज्य से बाहर, जहां पर अभियुक्त रहीश मीणा ने पूर्व के अपराधों में फरारी काटी थी. उन संदिग्ध स्थानों पर पुलिस टीम ने गुजरात, महाराष्ट्र, असम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, नारखी, पचखोरा, फिरोजाबाद, गया और बिहार सहित अन्य राज्यों में लगातार आरोपी का पीछा किया. लेकिन आरोपी लगातार अपनी जगह बदलता रहा और पुलिस टीम से बचता रहा. इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि आरोपी रहीश मीणा बीलवा थाना शिवदासपुरा जिला जयपुर में नाम बदलकर दिसम्बर 2020 में रूका था. इस पर टीम ने मीणा के सभी सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की तो रहीश मीणा ने इससे पूर्व जयपुर से अपनी जगह छोड़ दी. लेकिन आखिर में टीम ने लगातार पीछा कर शाहपुरा जयपुर ग्रामीण से आरोपी को दस्तयाब कर लिया.