राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: सीकर की चार पंचायत समितियों में चल रहा मतदान...सांसद सुमेधानंद ने किया ये बड़ा दावा - Sikar election 2020 latest news

सीकर के चार पंचायत समिति के 96 वार्डों के लिए मतदान जारी है. चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बीजेपी के जिला प्रमुख बनने का दावा किया है.

Sikar Panchyat election 2020, Sikar news
सीकर के 96 वार्डों के लिए मतदान जारी

By

Published : Dec 1, 2020, 4:04 PM IST

सीकर.पंचायत चुनाव (Sikar Panchyat election 2020) के तीसरे चरण में सीकर जिले की चार पंचायत समितियों में मतदान जारी है. जिले की पिपराली दातारामगढ़ पलसाना और अजीतगढ़ पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए वोट डाले जा रहे हैं. पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा रुझान देखने को मिल रहा है और सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतारें लगी हुई हैं.

सीकर के 96 वार्डों के लिए मतदान जारी

सीकर जिले की चार पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्य के लिए 96 वार्डों में चुनाव होना है. इसके लिए 5 लाख एक हजार 499 मतदाता वोट डालेंगे. जिले की पिपराली पंचायत समिति में 114080 मतदाता हैं, साथ ही दांतारामगढ़ पंचायत समिति में 149120 मतदाता हैं. पलसाना पंचायत समिति में 124459 मतदाता हैं और अजीतगढ़ पंचायत समिति में 113840 मतदाता है. पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के माकूल इंतजाम आज किए हैं.

यह भी पढ़ें.LIVE : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव का तीसरा चरण, दोपहर 12 बजे तक हुआ 27.42% मतदान

सीकर में पिपराली में सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी वोट डालने पहुंचे. इस दौरान सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि सीकर में भाजपा का जिला प्रमुख बनेगा और सभी पंचायत समितियों में प्रधान भी हमारी पार्टी के बनेंगे.

सांसद ने कांग्रेस पर साधा निशाना...

सांसद ने किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस राजस्थान में किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि हरियाणा में बाजरे की खरीद नहीं हो रही है, जबकि हकीकत यह है कि राजस्थान में भी नहीं हो रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details