नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र के श्री मूलचंद दीवान राजकीय रेफरल चिकित्सालय पाटन में 5 बेड का कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन हुआ. जहां नीमकाथाना के कपिल चिकित्सालय में चल रहे कोविड केयर सेंटर में लगातार बेड फुल होने से मरीजों के सामने भारी परेशानी आ रही थी. जिसके बाद भामाशाह सुरेश दीवान ने आगे आकर अस्पताल को मेडिकिल संसाधन उपलब्ध करवाए.
सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि कोरोना मरीज उपचार की आस में अस्पताल आते हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव में उन्हें रेफर करना पड़ रहा था. इस समस्या को देखते हुए नेता रामरतन यादव ने जयपुर प्रवासी भामाशाह सुरेश दीवान से सम्पर्क किया और संसाधनों की आवश्यकता जताई. इस पर वे तुरन्त संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हो गए और भामाशाह सुरेश दीवान और स्थानीय विधायक सुरेश मोदी और उपखंड प्रशासन के सहयोग पाटन अस्पताल में कोविड केयर सैंटर का उद्घाटन किया गया.
वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित यादव स्वयं अपनी निजी कार लेकर उपकरण खरीदने के लिए जयपुर गए, जहां भामाशाह सुरेश दीवान ने उपचार में आने वाले सभी उपकरण खरीदने के लिए राशि उपलब्ध करवा दी. अस्पताल में 5 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर समेत लगभग 5 से 7 लाख रूपये की राशि का सामान भिजवाया. वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ. यादव ने बताया कि कोविड केयर सैंटर में 2 चिकित्सक, 2 नर्सिंग कर्मी, 6 सीएचओ, 1 सफाईकर्मी को नियुक्त किया जाएगा, जो 24 घंटे मरीजों का ध्यान रखेंगे.