दांतारामगढ़ (सीकर).क्षेत्र में बीते दिनों खाचरियावास गांव के एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
अपहरण- मारपीट मामले में बदमाश गिरफ्तार थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल 2021 को पुलिस थाने में पीड़ित युवक हरीश जाखड़ के भाई दीपक ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसमें बताया कि 23 अप्रैल 2021 को शाम करीब 4 बजे आरोपी भागचंद मीणा, राजू लाखरान, नंदू दूधववाल, महेंद्र जांदू और हीरालाल काजला निवासी खाचरियावास उसके घर में जबरदस्ती घुस गए और उसके भाई हरीश और अन्य परिवार जनों के साथ मारपीट कर हरीश जाखड़ को जबरदस्ती स्विफ्ट गाड़ी में डालकर घर से अपहरण कर ले गए.
दीपक ने आरोपियों का पीछा किया तो आरोपी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए पचार पेट्रोल पंप पर रुके हुए थे. जिस पर दीपक ने वहां पहुंचकर जैसे तैसे अपने भाई को बदमाशों के चंगुल से छुड़वाया, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़ित हरीश का मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. थानााधिकारी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर शनिवार को चार आरोपी राजू लाखरान, हीरालाल काजला, नंदू और महेंद्र जांदू को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पांचवा आरोपी भागचंद मीणा अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है. जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है और अन्य मामलों के बारे में जानकारी जुटा रही है.
पढ़ें-गहलोत कैबिनेट बैठक में डोटासरा को देख लेने की धमकी देने वाले शांति धारीवाल के तेवर पड़े नरम
अलग-अलग मामलों में आरोपी गिरफ्तार
सीकर जिले के नीमकाथाना में पाटन पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जहां पाटन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं दूसरी ओर सात साल से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनो आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.