राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनाज व्यापारी से लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार - अनाज व्यापारी से लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार

सीकर के फतेहपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनाज व्यापारी से हुई लूट मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जहां पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

अनाज व्यापारी से लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार, Accused arrested in robbery case from grain trader
अनाज व्यापारी से लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 16, 2021, 9:41 AM IST

फतेहपुर (सीकर).क्षेत्र में बीते दिनों अनाज व्यापारी से हुई लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 24 घण्टे में ही चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

अनाज व्यापारी से लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए अनाज व्यापारी के साथ हुई लूट मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से तीन आरोपी लक्ष्मणगढ़ इलाके के ही हैं. ऐसे में लगता है कि आरोपियों ने लूट से पहले रैकी की है और इसके बाद ही वारदात को अंजाम दिया है.

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद लक्ष्मणगढ़ पुलिस की ओर से पड़ौसी थानों पर सूचना देकर नाकाबंदी करवाई गई, जिसके फलस्वरूप नागौर जिले के थाना मौलासर के मोडियावट से दस्तयाब किया गया है. उन्होंने बताया कि मोडियावट से लक्ष्मणगढ़ थाने के खेड़ी दन्तुजला निवासी राजेन्द्र उर्फ कालू, पवन कुमार, पंकज कुमार ताखर और ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें-अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में बेहतर प्रबंधन लेकिन अभी करनी होगी और मेहनत: हरीश चौधरी

इनमें तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से ही आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. बता दें कि लक्ष्मणगढ़ में अनाज व्यापारी अपने घर जा रहा था कि रास्ते में आरोपियों ने अपनी कार लगाकर उन पर हमला करके लूट को अंजाम दिया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अशोक चैधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसने 24 घण्टे में ही सफलता प्राप्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details