खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला ब्लॉक में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में ब्लॉक से 38 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें जादोद गांव के एक ही परिवार के 12 सदस्य भी शामिल हैं. इस परिवार के एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों का सैंपल लिया गया था. जिसमें परिवार के 12 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले. खंडेला कस्बे के 21, जादोद के 12, धर्मपुरा के 2 रामपुरा के 2 और 1 गोकुल का बास के निवासी पॉजिटिव मिले हैं.
वहीं, नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक में शामिल पार्षद की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अन्य पार्षदों और अन्य कर्मचारियों के भी सैंपल लिए गए थे. जिनमें से 6 पार्षदों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. साथ ही ब्लॉक में पहले पॉजिटिव मिले व्यापारी और चाय वाले के परिजन भी कोरोना संक्रमित मिले हैं.