फतेहपुर (सीकर). जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा है. इसी के साथ फतेहपुर ब्लॉक में गुरुवार को 34 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. लगातार कोरोना पॉजिटिव आने पर प्रशासन की चिंताए और भी बढ़ गई है.
बता दें कि, बुधवार को 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. जिसके बाद गुरुवार को 34 मामले सामने आए हैं. बीसीएमओ डॉ. दिलीप कुल्हरी ने बताया कि, फतेहपुर शहर में अकेले 31 संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, कस्बे के वार्ड नंबर 21 में 1, क्लोथ स्टोर में 1, टेलर में 1, सब्जी मंडी में 1, एमके टेक्स्टाइल में 1, वार्ड नं. 4 में 1, वार्ड नं. 30 में 1, वार्ड नं. 6 में 2, वार्ड नं. 1 में 4 मिले.
वहीं वार्ड नं. 16 में 1, गीता भवन के पास 1, वार्ड नं. 12 में 1, जांहगीरों का मोहल्ला में 1, वार्ड नं. 2 में 1, वार्ड नं. 26 में 1, वार्ड नं. 19 में 1, सांईबाजार में 1, फॉर्म हाउस के पास 1, वार्ड नं. 20 में 1, नवलगढ़ पुलिया के पास 1, पोस्ट ऑफिस के पास 1, मदनी मस्जीद के पास 1, वार्ड नं. 7 में 1 , वार्ड नं. 40 में 1, वार्ड नं. 15 में 2, जानकीवल्लब मार्केट में 1 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं.