राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : फतेहपुर ब्लॉक में कोरोना का कहर जारी, 34 नए पॉजिटिव मिले - rajastha news

सीकर के फतेहपुर में कोरोना कहर लगातार जारी है. गुरुवार को ब्लॉक में 34 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं बीसीएमओ डॉ. दिलीप कुल्हरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, फतेहपुर शहर में अकेले 31 संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

सीकर न्यूज, राजस्थान न्यूज, sikar news, rajastha news
फतेहपुर में 34 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

By

Published : Aug 27, 2020, 9:49 PM IST

फतेहपुर (सीकर). जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा है. इसी के साथ फतेहपुर ब्लॉक में गुरुवार को 34 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. लगातार कोरोना पॉजिटिव आने पर प्रशासन की चिंताए और भी बढ़ गई है.

बता दें कि, बुधवार को 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. जिसके बाद गुरुवार को 34 मामले सामने आए हैं. बीसीएमओ डॉ. दिलीप कुल्हरी ने बताया कि, फतेहपुर शहर में अकेले 31 संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, कस्बे के वार्ड नंबर 21 में 1, क्लोथ स्टोर में 1, टेलर में 1, सब्जी मंडी में 1, एमके टेक्स्टाइल में 1, वार्ड नं. 4 में 1, वार्ड नं. 30 में 1, वार्ड नं. 6 में 2, वार्ड नं. 1 में 4 मिले.

वहीं वार्ड नं. 16 में 1, गीता भवन के पास 1, वार्ड नं. 12 में 1, जांहगीरों का मोहल्ला में 1, वार्ड नं. 2 में 1, वार्ड नं. 26 में 1, वार्ड नं. 19 में 1, सांईबाजार में 1, फॉर्म हाउस के पास 1, वार्ड नं. 20 में 1, नवलगढ़ पुलिया के पास 1, पोस्ट ऑफिस के पास 1, मदनी मस्जीद के पास 1, वार्ड नं. 7 में 1 , वार्ड नं. 40 में 1, वार्ड नं. 15 में 2, जानकीवल्लब मार्केट में 1 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं.

इसी प्रकार गांव बारी में 1, बाटड़ानाउ में 2 संक्रमित मिले हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से शहर के मुख्य बाजार सहित 9 दिन तक बाजार बंद किए गए थे. उसके बाद तीन जोन में बाजार को बांटा गया, जो कि मंगलवार को राजकीय आदेश की अनुपालना में बाजार ए जोन की दुकानें खुली और बी और सी जोन की दुकानें बंद रही.

पढ़ें:जयपुर: 1 दर्जन कॉलोनियों के 20 हजार से ज्यादा लोगों को जल्द मिलेगा बीसलपुर का पानी

जिसके बाद बुधवार को बी जोन की दुकानें खुली ए और सी जोन की दुकानें बंद रही. गुरुवार को सी जोन की दुकानें खुली और ए और बी जोन की बंद रही. धानुका अस्पताल प्रभारी डॉ. एसनएन सबल ने बताया कि, मंगलवार से बाजार के दो स्थानों पर विशेष शिविर लगाकर सैपलिंग की जा रही है. साथ ही नर्सिग कर्मी टीम शिवरतन कुल्हरी व दुसरी टीम नरेश बलारा की ओर से बाजार में मंगलवार को 184 और बुधवार को 211व गुरुवार को 92 लोगों की सैंपलिंग हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details