दांतारामगढ़ (सीकर).जिले के दांतारामगढ़ थाना इलाके में मंगलवार को एक और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दांतारामगढ़ कस्बे में बड़ का चारणवास रोड पर बालाजी मंदिर के पास सड़क के किनारे 30 वर्षीय युवक बोदूराम बलाई का शव खून से लथपथ शव मिला, जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं पास ही काफी मात्रा में खून बिखरा पड़ा था. दांतारामगढ़ क्षेत्र के करड़ गांव में 4 दिन पहले 12 वर्षीय लड़के की गला रेत कर हत्या करने के बाद यह दूसरा हत्या का मामला है.
धारदार हथियार से मजदूर की हत्या सूचना मिलने के बाद मौके पर थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने मय जाप्ते के पहुंचकर घटनास्थल और आसपास का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए. थाना अधिकारी सिंह ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया और टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल के साक्ष्य जुटाए. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी लेकर थाना अधिकारी हिम्मत सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का माना जा रहा है. शव के सिर और गले पर किसी धारदार हथियार से वार किए हुए गहरे घाव नजर आ रहे थे. वहीं मौके पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड को भी बुलाया है, जिससे पद चिन्हों के आधार पर डॉग स्क्वायड सबूत जुटाने में लगे थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव नीमकाथाना भी पहुंचे और घटना की जानकारी थाना अधिकारियों से ली. शव की शिनाख्त बोदूराम बलाई उम्र करीब 30 वर्ष निवासी बड़ का चारणवास के नाम पर हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें-भीलवाड़ाः CISF के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, 21 फरवरी को होनी थी शादी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का ससुराल कांटिया गांव में है और कुछ समय से उसकी पत्नी और ससुराल वालों से अनबन चल रही थी. इसके चलते यह भी जानकारी मिली है कि कुछ दिन पूर्व ही मृतक के साढ़ू सीताराम बलाई निवासी खाचरियावास ने युवक को जान से मारने की धमकी भी दी थी. वहीं मृतक के फोन पर भी ससुराल वालों से बातचीत होना सामने आ रहा है. पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर मामले की जांच कर रही है. मृतक मजदूरी का कार्य करता था और सोमवार शाम को घर से दांता के लिए निकला था. उसके बाद घर नहीं पहुंचा तो देर रात को परिजन भी उसे ढूंढ रहे थे. वहीं सुबह लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी, तब परिवारजनों को पता चला.