खंडेला (सीकर). रींगस कस्बे के पास स्थित गांव चौमु पुरोहितान की छोटी जोहड़ी शाहपुरा रोड पर अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई. जिससे घरेलू सामान सहित तीन महिलाएं आंशिक रूप से झुलस गई.
पीड़ित महेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह शेखावत ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग में दो कच्चे घर, एक भैंस, एक मोटरसाइकिल, दो छोटे बक्से और घरेलू सामान सहित आग बुझाने के दौरान दातार कंवर, तेज कंवर और टीना कंवर भी आंशिक रूप से झुलस गई. आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में फायरमैन मूलचंद गढ़वाल, नंदलाल, धर्मपाल आदि की ओर से आग पर काबू पाया गया.