सीकर. जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया (3 miscreants arrested with weapons in Sikar) है. पुलिस ने बदमाशों के पास से 5 देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
अवैध हथियारों के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार, 5 देसी पिस्टल बरामद
सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को गिरफ्तार किए गए बदमाशों से 5 देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन युवक जिनका नाम कैलाश, विनोद और बोधु काजी एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर बगड़ी गांव से एनएच 52 पर लक्ष्मणगढ़ की तरफ आ रहे हैं. ये लोग अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं. उनके पास भारी मात्रा में अवैध हथियार भी मौजूद हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बगड़ी मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान इन तीनों युवकों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान तीनों युवकों के पास से 5 पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए (weapons seized from miscreants) हैं. पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है.
पढ़ें:Police in Action: अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, आरोपियों से 7 पिस्टल बरामद