राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ा हादसाः पिकअप और मिनी बस के बीच भिड़ंत में 3 की मौत, 5 घायल - 3 killed in road accident

सीकर सदर थाना क्षेत्र में बीकानेर बाईपास पर एक मिनी बस और पिकअप में हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो. मृतकों में दो महिलाएं और एक ट्रैवलर मिनी बस का ड्राइवर शामिल है. वहीं, घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनकों इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है.

3 killed, 5 injured in road accident in Sikar, सीकर में सड़क हादसा
सीकर में बड़ा सड़क हादसा

By

Published : Feb 25, 2021, 10:34 AM IST

Updated : Feb 25, 2021, 11:12 AM IST

सीकर.सदर थाना क्षेत्र में बीकानेर बाईपास पर एक मिनी बस और पिकअप में हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो. मृतकों में दो महिलाएं और एक ट्रैवलर मिनी बस का ड्राइवर शामिल है.

सीकर में बड़ा सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार ये सभी लोग जयपुर के रहने वाले थे. चूरू में एक अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस जयपुर लौट रहे थे. बुधवार देर रात प्रिंस स्कूल के सामने इनकी ट्रैवलर मिनी बस की पिकअप से भिड़ंत हो गई. हादसे में ओम कवर, संतोष कंवर और ड्राइवर शीशपाल सिंह की मौत हो गई. इसके साथ-साथ 5 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ेंःप्रदेश की जनता के सपनों को उड़ान देगा प्रदेश का बजटः प्रतापसिंह खाचरियावास

वहीं, हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एसके अस्पताल पहुंचाया. गुरुवार सुबह पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस का कहना है कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर पुलिस मान रही है कि ओवरटेक की वजह से यह हादसा हुआ. हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.

Last Updated : Feb 25, 2021, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details