सीकर.सदर थाना क्षेत्र में बीकानेर बाईपास पर एक मिनी बस और पिकअप में हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो. मृतकों में दो महिलाएं और एक ट्रैवलर मिनी बस का ड्राइवर शामिल है.
जानकारी के अनुसार ये सभी लोग जयपुर के रहने वाले थे. चूरू में एक अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस जयपुर लौट रहे थे. बुधवार देर रात प्रिंस स्कूल के सामने इनकी ट्रैवलर मिनी बस की पिकअप से भिड़ंत हो गई. हादसे में ओम कवर, संतोष कंवर और ड्राइवर शीशपाल सिंह की मौत हो गई. इसके साथ-साथ 5 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है.