सीकर.बीकानेर में हुई डकैती के मामले में शुक्रवार देर रात तक 3 जिलों की पुलिस को छकाते हुए बदमाश 50 किलोमीटर जंगल में छुपते-छुपाते दिनभर भागते रहे. शाम को अंधेरा होने के बाद हाइवे पर पहुंच कर दो ट्रकों से लिफ्ट ली. दिनभर के सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने रात लगभग 10 बजे डकैत वीरेंद्र मीणा, अनिल सैनी व विजय को एक ट्रक से गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि धनवीर से डकैत रविंद्र मीणा पुत्र चौथमल को जंगल से गिरफ्तार किया है. इसके जबड़े में गोली लगी हुई मिली है और वह गंभीर घायल है. डकैत अनिल सैनी व विजय रामगढ़ शेखावटी से पैदल रतन नगर पहुंच गए. रतन नगर से बाइपास से ट्रक में बैठकर भागने की फिराक में थे. तलाशी के दौरान पुलिस को लोगों ने बताया कि 2 संदिग्ध लोग एक ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट लेकर ट्रक की केबिन में बैठ गए हैं. पुलिस ने ट्रकों की तलाशी लेना शुरू कर दिया. फतेहपुर के फदनपुरा स्टैंड के पास से आरोपी अनिल सैनी को एक ट्रक के केबिन से गिरफ्तार किया है. आरोपी ट्रक में बैठकर फतेहपुर की ओर जा रहे थे. यह दोनों आरोपी करीब 50 किलोमीटर छुपाते दिनभर भागते हो रहे और ट्रक में बैठकर फरार हो गए.
पढ़ें:सीकर में डकैतीः पुलिस ने सर्च अभियान का बदला तरीका, अब डकैतों की निगरानी ड्रोन कैमरों से