सीकर.कोरोना वायरस को लेकर चल रहे अलर्ट के बीच सीकर में भी जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार सर्वे करने में जुटी हैं. सीकर के जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने जिले के अब तक के हालातों के बारे में जानकारी दें और बताया कि अभी तक सीकर में कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है.
सीकर में 283 लोग होम आइसोलेशन में, अब तक 3,10,000 हजार लोगों का सर्वे - covid 19 in india
सीकर में कोरोना वायरस को लेकर अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है. इसके बाद भी सीकर में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार सर्वे कर रही हैं. साथ ही जिला कलेक्टर ने कहा कि सीकर में 1019 टीमें लगातार सर्वे करने में जुटी हुई हैं.
जिला कलेक्टर ने बताया कि सीकर में 1019 टीमें लगातार सर्वे करने में जुटी हुई हैं. उन्होंने बताया कि यह मेडिकल टीमें अब तक तीन लाख 10 हजार लोगों का सर्वे कर चुकी हैं. जिले में अब तक के हालातों की बात की जाए तो 283 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इसके अलावा प्रशासन ने चार बड़े संस्थानों में आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिए हैं अगर जरूरत पड़ी तो यहां पर लोगों को रखा जाएगा.
कलेक्टर ने कहा कि सरकार के लोक डाउन का जिलेभर में पालन किया जा रहा है और कहीं भी दुकान नहीं खुलने दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग एक पॉजिटिव के साथ दुबई से आए थे उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. हालांकि पॉजिटिव व्यक्ति को जयपुर में ही रोक लिया गया था लेकिन उसके साथ वाले यहां पर निगरानी में है. कलेक्टर ने लोगों से भी अपील की है कि जरूरी कार्य के बिना घर से नहीं निकले.